scriptरिसर्च स्टोरी: कीटनाशक से होती याद्दाश्त कमजोर | Research Story: Insecticide Weakened memory | Patrika News
रोग और उपचार

रिसर्च स्टोरी: कीटनाशक से होती याद्दाश्त कमजोर

रसायन याद्दाश्त को कमजोर बना सकते हैं। इसके अलावा ये हायपरसेंसिटिविटी और एलर्जी का भी कारण हो सकते हैं।

जयपुरMay 31, 2019 / 12:19 pm

Jitendra Rangey

memory

Weakened memory

रोजमर्रा से जुड़ी चीजों में भी नुकसानदायक रसायन शामिल होते हैं
यूनिवर्सिटी कॉलेज, लंदन के अनुसंधानकर्ताओं के अनुसार दैनिक व्यवहार में काम आने वाले कीटनाशकों में मौजूद रसायनों के संपर्क में आने से मस्तिष्क को गंभीर नुकसान पहुंच सकता है। शोधकर्ताओं ने अलग-अलग 14 अध्ययनों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने पाया कि रोजमर्रा से जुड़ी चीजों में भी नुकसानदायक रसायन शामिल होते हैं। ये रसायन याद्दाश्त को कमजोर बना सकते हैं। इसके अलावा ये हायपरसेंसिटिविटी और एलर्जी का भी कारण हो सकते हैं।
बढ़ा हुआ ब्‍लड शुगर याद्दाश्‍त संबंधी समस्‍याओं के लिए जिम्‍मेदार
अल्‍जाइमर्स सोसायटी के रिसर्च कम्‍यूनिकेशन के अनुसार हम जानते हैं कि टाइप 2 डायबिटीज से अलजाइमर का खतरा पैदा होता है। लेकिन यह अध्‍ययन बताता है कि डायबिटीज नहीं होने पर भी बढ़ा हुआ ब्‍लड शुगर याद्दाश्‍त संबंधी समस्‍याओं के लिए जिम्‍मेदार हो सकता है। इसे नियं‍त्रण में रखने के लिए संतुलित खानपान और व्‍यायाम मददगार साबित हो सकता है।

Home / Health / Disease and Conditions / रिसर्च स्टोरी: कीटनाशक से होती याद्दाश्त कमजोर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो