scriptत्वचा रोग, बुखार, जोड़ों में दर्द में फायदेमंद है छोटी सी राई | Small mustard is beneficial in skin diseases, fever, joint pain | Patrika News
रोग और उपचार

त्वचा रोग, बुखार, जोड़ों में दर्द में फायदेमंद है छोटी सी राई

हृदय की धड़कनें असामान्य हो रही हैं या घबराहट के साथ बेचैनी और कंपन महसूस कर रहे हैं, तो राई को पीसकर अपने हाथों और पैरों पर मलें।

जयपुरJun 05, 2020 / 11:51 pm

विकास गुप्ता

त्वचा रोग, बुखार, जोड़ों में दर्द में फायदेमंद है छोटी सी राई

Small mustard is beneficial in skin diseases, fever, joint pain

अचार या सब्जी बनाने में राई का प्रयोग स्वाद बढ़ाने के साथ इनकी गुणवत्ता भी बढ़ाता है। राई के ये छोटे-छोटे दाने कई तरह की सेहत से जुड़ी समस्याओं में कारगर होते हैं।

सामान्य धड़कनें : हृदय की धड़कनें असामान्य हो रही हैं या घबराहट के साथ बेचैनी और कंपन महसूस कर रहे हैं, तो राई को पीसकर अपने हाथों और पैरों पर मलें।

त्वचा रोग : राई में मौजूद खास तत्त्व त्वचा संबंधी रोगों के लिए फायदेमंद है। इसके लिए राई को रातभर पानी में भिगोएं। सुबह इस पानी को त्वचा पर लगाने से लाभ होगा।

बुखार : बुखार के साथ कई बार जीभ पर सफेद परत जम जाती है और भूख व प्यास कम हो जाती है। ऐसे में सुबह के समय 4-5 ग्राम राई के चूर्ण को शहद के साथ लें।

जोड़ों में दर्द
राई को पीसकर उसमें थोड़ा कर्पूर मिलाकर जोड़ों पर मालिश करने से आर्थराइटिस और जोड़दर्द में फायदा होता है।

Home / Health / Disease and Conditions / त्वचा रोग, बुखार, जोड़ों में दर्द में फायदेमंद है छोटी सी राई

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो