scriptstomach flu – कमजोर इम्युनिटी वालाें के लिए खतरा | stomach flu - Viral gastroenteritis Symptoms and causes | Patrika News
रोग और उपचार

stomach flu – कमजोर इम्युनिटी वालाें के लिए खतरा

गैस्ट्रोएन्टेराइटिस (स्टमक फ्लू) Viral gastroenteritis (stomach flu) आंतों की आम बीमारी है

Aug 08, 2019 / 09:38 am

युवराज सिंह

gastroenteritis

stomach flu – कमजोर इम्युनिटी वालाें के लिए खतरा

गैस्ट्रोएन्टेराइटिस (स्टमक फ्लू) Viral gastroenteritis (stomach flu) आंतों की आम बीमारी है। बच्चों, बुजुर्गों व कमजोर इम्युनिटी वालों में इसकी आशंका अधिक होती है।

गैस्ट्रोएन्टेराइटिस क्या है? ( what is gastroenteritis )
इसे आम भाषा में स्टमक फ्लू भी कहते हैं। यह पाचन तंत्र में संक्रमण और सूजन के कारण होने वाली बीमारी है। अगर पेट में दर्द के साथ उल्टी या दस्त हो रहे हैं, भूख न लगने की भी समस्या है तो यह जठरांत्र शोथ (गैस्ट्रोएन्ट्राइटिस) माना जाता है।
गैस्ट्रोएन्टेराइटिस के कारण ( Causes of gastroenteritis )
यह रोग वायरस और बैक्टीरिया से फैलता है। इसका मुख्य कारण दूषित भोजन व पानी है। रोटावायरस, एस्ट्रोवायरस अक्सर दूषित भोजन या पीने के पानी में पाए जाते हैं। जो शरीर में पहुंचकर ४ से 48 घंटे में संक्रमण फैलाते हैं। अधिक गर्मी और बारिश के दिनों में इस रोग की आशंका ज्यादा होती है। इस मौसम में कटे फल व ज्यादा देर तक काटकर रखी गईं सब्जियां खाने से बचें।
गैस्ट्रोएन्टेराइटिस के लक्षण क्या ( gastroenteritis symptoms )
पेट में ऐंठन, दस्त और उल्टी जैसी शिकायत होती है। भूख में कमी, पेटदर्द, अतिसार, जी मिचलाना, तेज सर्दी लगना, त्वचा में हल्की जलन, अत्यधिक पसीना, बुखार, जोड़ों में अकड़न, मांसपेशियों में तकलीफ, वजन में कमी जैसे लक्षण देखने को मिलते हैं।
गैस्ट्रोएन्टेराइटिस से बचाव ( gastroenteritis protection )
घर में साफ-सफाई रखें। बासी भोजन और दूषित पानी का प्रयोग न करें। भोजन पकाने और खाने से पहले हाथ साबुन से साफ करें। पानी को उबालें व ठंडा करके पीएं। आसपास पानी एकत्र न होने दें। फल-सब्जियां धोकर ही प्रयोग करें।

Home / Health / Disease and Conditions / stomach flu – कमजोर इम्युनिटी वालाें के लिए खतरा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो