scriptपूर्व मंत्री हरिनारायण पर कार्रवाई, करोड़ों की सम्पत्ति जब्त | crores properties seized of former minister Hari Narayan | Patrika News

पूर्व मंत्री हरिनारायण पर कार्रवाई, करोड़ों की सम्पत्ति जब्त

locationदुमकाPublished: Jan 11, 2017 08:32:00 pm

अदालत के द्वारा सजा सुनाये जाने के तुरंत बाद प्रवर्तन निदेशालय ने पूर्व मंत्री हरिनारायण राय पर कार्रवाई शुरू कर दी है…

cort logo

cort logo

दुमका। अदालत के द्वारा सजा सुनाये जाने के तुरंत बाद प्रवर्तन निदेशालय ने पूर्व मंत्री हरिनारायण राय पर कार्रवाई शुरू कर दी है। उक्त कार्रवाई आय से अधिक संपत्ति के मामले में की गई है। ईडी ने मगलवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुये हरिनारायण के हरमू स्थित आलीशान बंगले को सील कर दिया है।

आयकर विभाग ने उनके दुमका के जरमुंडी प्रखंड स्थित घर की करोड़ों की संपति जब्त की हैं। इससे संबंधित एक नोटिस उनके अरगोड़ा थाना के पीछे स्थित आवास में ईडी ने चिपकाया गया है। यह आवास हरिनारायाण राय की पत्नी सुशीला देवी के नाम पर है। वर्ष 2008 में इसकी कीमत 19 लाख आंकी गयी थी जिसका वर्तमान बाजार मूल्य 5 करोड़ से उपर आंका जा रहा है।

टीम इंडिया के कप्तान रह चुके महेन्द्र सिंह धौनी के रांची स्थित आवास के ठीक पीछे स्थित आलीशान मकान में इससे संबंधित नोटिस चिपकाया जा चुका है। आय से अधिक संपत्ति मामले में सीबीआई की अदालत ने उन्हें दोषी ठहराया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो