scriptराष्ट्रगान और तिरंगे को दिया कांवरियों ने सम्मान | Dumka: Kanvariyas given honor to the flag | Patrika News
दुमका

राष्ट्रगान और तिरंगे को दिया कांवरियों ने सम्मान

राष्ट्रगान की ध्वनियां सुनकर पास से निकल रहे कांवरिये रुक गए और कांवर एक तरफ रखकर सावधान की मुद्रा में खड़े हो गए…

दुमकाAug 16, 2015 / 11:39 pm

श्रीबाबू गुप्ता

top 10 facts about indian flag

top 10 facts about indian flag

दुमका। स्वतंत्रता दिवस पर बासुकीनाथ में प्रत्येक जगह ध्वजारोहण कार्यक्रम किया जा रहा था। इसी दौरान एक जगह राष्ट्रगान की ध्वनियां सुनकर पास से निकल रहे कांवरिये रुक गए और कांवर एक तरफ रखकर सावधान की मुद्रा में खड़े हो गए।

जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह बासुकीनाथ मंदिर जाने वाले मुख्य मार्ग स्थित जरमुंडी प्रखंड मुख्यालय के साक्षरता भवन में बीडीओ झंडोत्तोलन कर रहे थे। उसी दौरान राष्ट्रगान जन-गण-मन शुरू होते ही मार्ग से गुजर रहे कांवरियों के पांव थम गए और वै तुरंत राष्ट्रगान को सम्मान देते हुए सावधान की मुद्रा में खड़े हो गये।

जिसके बाद वहां उपस्थित ग्रामीणों व अधिकारीगणों की आंखों में चमक आ गई। राष्ट्रगान समाप्ति के बाद कांवरिये फिर अपनी यात्रा पर निकल दिए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो