scriptलूट व अपराधिक घटना को अंजाम देने की योजना बनाते आठ अपराधी गिरफ्तार | jharakhand update news,leatest hindi news,victims of robbery arrested | Patrika News
दुमका

लूट व अपराधिक घटना को अंजाम देने की योजना बनाते आठ अपराधी गिरफ्तार

गिरफ्तार अपराधियों को पुलिस ने लूट अपराधिक घटना को अंजाम देने की योजना बनाने के दौरान ही धर दबोचा…

दुमकाAug 19, 2018 / 02:56 pm

Prateek

photos from dumka

photos from dumka

(रांची): झारखंड में दुमका जिले के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के हरिपुर गांव में पुलिस ने छापामारी कर दुमका सहित संतालपरगना के विभिन्न जिले में माईक्रोफिनांस कम्पनी के कर्मियों से लूटपाट करने की घटना को अंजाम देनेवाले अपराधी गिरोह के आठ सदस्यो को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अपराधियों को पुलिस ने लूट अपराधिक घटना को अंजाम देने की योजना बनाने के दौरान ही धर दबोचा ।


पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल ने शनिवार को दुमका में पत्रकारों को बताया कि पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों के पास से कई हथियार और कारतूस भी बरामद किया है। इसमें 7.62 सेमी एक ऑटोमैटिक पिस्टल,0.315 बोर का दो देशी कट्टा, 9 एमएम का एक देशी कारबाइन,0.303 बोर का एक नाली एक राइफल-,7.62 की चार जिंदा गोली,0.315 की छह जिंदा गोली-6,9 एमएम की जिंदा तीन गोली,पांच मोबाइल फोन,चार मोटरसाइकिल,टैब, पर्स व दस्तावेज षामिल है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में वर्तमान में दुमका के दुधानी के राहुल मंडल उर्फ श्याम मंडल, (बरहेट,)रामगढ़ थाना क्षेत्र के साधुडीह के सुंदर टुडू,घाधरी के प्रिंस मुर्मू, सरैयाहाट राजाबाद के संजय सोरेन उर्फ मोटा, शिकारीपाडा चंदनगड़िया के संतोष सोरेन,पाकुड़ महेषपुर डमरीहटी के सागर हेंब्रम, दशरथ टुडू और सनातन मडैया उर्फ बिग्गी शामिल है।

 

एसपी ने बताया कि पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पूज्य प्रकाश और शिकारीपाड़ा के पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा कल शाम शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के हरिपुर गांव में लूट की योजना बनाने के की सूचना पर की गयी छापामारी के दौरान इन अपराधियों को दबोच लिया गया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों ने पूछताछ के क्रम में दुमका,पाकुड़ और गोड्डा जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रो में पूर्व में लूटपाट की दर्ज 12 कांडों में अपनी संलिप्ता स्वीकार किया है।

 

इसमें दुमका जिले के सरैयाहाट, हंसडीहा, जामा, मसलिया, रामगढ़, जरमुंडी, गोड्डा जिले के पोड़ैयाहाट, पाकुड़ जिले के लिट्टीपाड़ा, अमड़ापाड़ा और महेशपुर थानें में दर्ज मामले भी शामिल है। की घटनाओं को अंजाम दिया गया था। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर इन घटनाओं को लेकर एक टीम गठित की थी। उन्होंने दावा किया इन अपराधिक गिरोह के अधिकांश सदस्यों को गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता पायी है। यह दुमका जिला पुलिस की बड़ी उपलब्धि है।

Home / Dumka / लूट व अपराधिक घटना को अंजाम देने की योजना बनाते आठ अपराधी गिरफ्तार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो