scriptलकड़ी के बुरादे की आड़ में शराब तस्करी | dungarpur crime news | Patrika News
डूंगरपुर

लकड़ी के बुरादे की आड़ में शराब तस्करी

डूंगरपुर. पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी की ओर से जिले भर में शराब तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत रविवार को बिछीवाड़ा पुलिस ने हाइवे पर लकड़ी के बुरादों से भरे कट्टों की आड़ में गुजरात शराब तस्करी का भण्डाफोड़ करते हुए ट्रक से लाखों रुपए की शराब जब्त की।

डूंगरपुरNov 14, 2021 / 07:51 pm

Harmesh Tailor

लकड़ी के बुरादे की आड़ में शराब तस्करी

लकड़ी के बुरादे की आड़ में शराब तस्करी

लकड़ी के बुरादे की आड़ में शराब तस्करी
– 250 कर्टन शराब सहित चालक गिरफ्तार
बिछीवाड़ा पुलिस की कार्रवाई
डूंगरपुर. पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी की ओर से जिले भर में शराब तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत रविवार को बिछीवाड़ा पुलिस ने हाइवे पर लकड़ी के बुरादों से भरे कट्टों की आड़ में गुजरात शराब तस्करी का भण्डाफोड़ करते हुए ट्रक से लाखों रुपए की शराब जब्त की।
थानाधिकारी रणजीतसिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर रविवार को रतनपुर चैकपोस्ट पर नाकाबंदी की गई। इस दौरान डूंगरपुर मार्ग की ओर से आए ट्रक को रूकवाकर तलाशी ली। उसमें बुरादे के कट्टों के बीच शराब के कर्टन पाए गए। पुलिस ने चालक खटकड़ सीकर निवासी मोतीलाल (36) पुत्र मगनलाल सैनी को गिरफ्तार कर लिया। गणना करने पर 250 कर्टन शराब पाई गई। पुलिस इसकी कीमत करीब 12 लाख रुपए आंक रही है। कार्रवाई में रतनपुर चौकी प्रभारी सुशील कुमार, कांस्टेबल वसीम खान, लोकेन्द्र सिंह, जितेन्द्र अहारी, कुणाल पण्ड्या व देवीसिंह शामिल थे।
जयपुर से जामगढ़ ले जा रहा था शराब
थानाधिकारी ने यह भी बताया कि आरोपी जयपुर से शराब भर कर शुक्रवार को निकला था और गुजरात के जामगढ़ ले जा रहा था।

Home / Dungarpur / लकड़ी के बुरादे की आड़ में शराब तस्करी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो