scriptमांस की दुकानों पर कौन देखे स्वच्छता ? | dungarpur heltha news | Patrika News
डूंगरपुर

मांस की दुकानों पर कौन देखे स्वच्छता ?

डूंगरपुर. कोरोना वायरस को लेकर जिले भर सतर्कता बरती जा रही है, वहीं मांस की दुकानों पर होने वाली गन्दगी से संक्रमण के अंदेशे को लगातार अनदेखा किया जा रहा है। इन दुकानों में मृत पशुओं के अवशेष दुकान के आसपास ही फेंक दिए जाते हैं। दुकान पर आने वाले ग्राहकों को संक्रमण का खतरा बढ़ रहा है।

डूंगरपुरMar 21, 2020 / 10:18 am

Harmesh Tailor

मांस की दुकानों पर कौन देखे स्वच्छता ?

मांस की दुकानों पर कौन देखे स्वच्छता ?

मांस की दुकानों पर कौन देखे स्वच्छता?
– धड़ल्ले से चल रही अवैध दुकानें
डूंगरपुर. कोरोना वायरस को लेकर जिले भर सतर्कता बरती जा रही है, वहीं मांस की दुकानों पर होने वाली गन्दगी से संक्रमण के अंदेशे को लगातार अनदेखा किया जा रहा है। इन दुकानों में मृत पशुओं के अवशेष दुकान के आसपास ही फेंक दिए जाते हैं। दुकान पर आने वाले ग्राहकों को संक्रमण का खतरा बढ़ रहा है।
जलाशयों के किनारे फेंक देते हैं गंदगी
दुकानदार पशुओं के अन्दर से निकली वाली गंदगी को रात के अंधेरे में साबला जलाशय के आसपास फेंक देते हैं। इससे मार्ग से गुजरने वाले लोगों को भी समस्या होती है।
शाम होते ही सज जारी है मंडी
शहर के कई इलाकों में बिना लाईसेंस के मीट दुकानें खुलती जा रही हैं। कई दुकानों भीड़ भाड इलाकों में हैं। भीतरी शहर के पुरानी सब्जी मंडी क्षेत्र में तो शाम के तहत कई दुकानें सज जाती हैं। उसी दरम्यान लोग सब्जी खरीदने में भी वहां जाते हैं। ऐसे में मीट की दुकानों को देखकर नाक भौं सिकोड़ लेते हैं।
स्कूल के पास मीट शॉप
चांदपोल दरवाजा बाहर राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय भोईवाड़ा के पास ही मीट शॉप है। वहां सुबह होते ही पशुओं को काटा जाता है। इससे निकलने वाले अपशिष्ट को स्कूल के पास ही डाला जाता है।

Home / Dungarpur / मांस की दुकानों पर कौन देखे स्वच्छता ?

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो