गैस रिसाव से हलवाई की दुकान में लगी आग, युवक झुलसा
डूंगरपुर. शहर के सर्राफा बाजार में गुरुवार को गैस सिलेण्डर में रिसाव से एक हलवाई की दुकान में आग लग गई। इससे दुकान में पड़ी खाद्य साम्रगी जल गई। वहीं युवक भी झुलस गया।

गैस रिसाव से हलवाई की दुकान में लगी आग, युवक झुलसा
डूंगरपुर. शहर के सर्राफा बाजार में गुरुवार को गैस सिलेण्डर में रिसाव से एक हलवाई की दुकान में आग लग गई। इससे दुकान में पड़ी खाद्य साम्रगी जल गई। वहीं युवक भी झुलस गया। जानकारी के अनुसार सर्राफा बाजार निवासी सुनील पुत्र कारूलाल सेठिया की मिठाई व नमकीन की दुकान है। दुकान और मकान एक ही है। रोज की तरह सुनील भट्टी पर पताशे बना रहा था। इस दौरान सिलेण्डर में गैस रिसाव होने से अचानक आग लग। सुनील का भाई कांति घर से दुकान में आया और आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग तेजी बढती गई । आसपास के लोगों ने भी पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश की। सूचना पर कोतवाली पुलिस तथा नगरपरिषद का अग्नि शमन दल भी मौके पर पहुंचा तथा आग पर काबू पाया। तब तक आग से दुकान में रखी नमकीन व फर्नीचर नष्ट हो गया। वहीं आग बुझाते समय कान्ति बूरी तरह से झुलस गया।
अब पाइए अपने शहर ( Dungarpur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज