scriptयुवक बोला: साहब! गर्भवती पत्नी की जांच करा कर आ रहा हूं, ये देखो रिपोर्ट.. हैडकांस्टेबल: मुझे कुछ नहीं देखना जुर्माना भरा | dungarpur news | Patrika News
डूंगरपुर

युवक बोला: साहब! गर्भवती पत्नी की जांच करा कर आ रहा हूं, ये देखो रिपोर्ट.. हैडकांस्टेबल: मुझे कुछ नहीं देखना जुर्माना भरा

जिले में रेड अलर्ट जन अनुशासन लॉकडाउन के दौरान सड़कों पर बेवजह की आवाजाही रोकने के लिए पुलिस ने जगह-जगह बेरिकेटिंग की है। लॉकडाउन की पालना के लिए यह जरूरी भी है कि पुलिस कई स्थनों पर पुलिसकर्मी अपने आला अधिकारियों की वाहवाही लूटने के लिए जमकर वाहनों के चालान व मोटर साइकिलों को जब्त कर रहे हैं।

डूंगरपुरMay 13, 2021 / 05:26 pm

Harmesh Tailor

युवक बोला: साहब! गर्भवती पत्नी की जांच करा कर आ रहा हूं, ये देखो रिपोर्ट.. हैडकांस्टेबल: मुझे कुछ नहीं देखना जुर्माना भरा

युवक बोला: साहब! गर्भवती पत्नी की जांच करा कर आ रहा हूं, ये देखो रिपोर्ट.. हैडकांस्टेबल: मुझे कुछ नहीं देखना जुर्माना भरा

डूंगरपुर. जिले में रेड अलर्ट जन अनुशासन लॉकडाउन के दौरान सड़कों पर बेवजह की आवाजाही रोकने के लिए पुलिस ने जगह-जगह बेरिकेटिंग की है। लॉकडाउन की पालना के लिए यह जरूरी भी है कि पुलिस कई स्थानों पर पुलिसकर्मी अपने आला अधिकारियों की वाहवाही लूटने के लिए जमकर वाहनों के चालान व मोटरसाइकिलों को जब्त कर रहे हैं। इसमें कई बार तो लोगों के जायज कारण तक सुनने को तैयार नहीं हैं।
न कुछ सुनने को तैयार न रिपोर्ट देखने को
पुलिस की ओर से बिना वजह जाने सीधे वाहन खड़े कराकर 100-100 रुपए का चालान बनाए जाने की शिकायत पर राजस्थान पत्रिका टीम की साबेला बाइपास के समीप पहुंची। यहां इसी दौरान एक जीप में तीन लोग सवार होकर गुजर रहे थे। कांस्टेबल ने उन्हें रोक हैडकांस्टेबल के पास भेजा। चालक ने हैडकांस्टेबल के पास जाकर पत्नी के गर्भवती होने तथा चिकित्सक को दिखाकर सोनोग्राफी आदि जांच कराकर वापस घर की ओर जाना बताया। उसने चिकित्सक की आज दिनांक की पर्ची, सोनोग्राफी रिपोर्ट आदि भी निकाले, लेकिन पुलिसकर्मी ने उसकी एक नहीं सुनी और दस्तावेज तक देखने को तैयार नहीं हुआ। सीधे चालान बुक पर नाम पता और 100 रुपए अंकित कर थमा दिया। युवक ने भी 100 रुपए निकाल कर दे दिए।
पत्रिका के पास पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी उपलŽध है। इसके बाद पत्रिका टीम जीप के पास पहुंची। जीप में पोहरी खातुरात निवासी जितेन्द्र डामोर व उसकी गर्भवती पत्नी तथा जितेंद्र का भतीजा थे। जितेन्द्र से दस्तावेज मांग कर जांचे तो 12 मई 2021 की ही डॉ. सतीश श्रीमाली की चिकित्सक पर्ची व इसी दिन की उपासना सोनाग्राफी सेंटर की सोनाग्राफी रिपोर्ट थी। इस पर पत्रिका टीम ने वापस लाकर हैडकांस्टेबल से लॉकडाउन में भी गर्भवती महिला को चिकित्सकीय सलाह के लिए लाने-ले जाने की अनुमति होना बताया तो हैडकांस्टेबल ने चालक को बुलाकर बुदबुदाते हुए चालान की कॉपी लेकर 100 रुपए वापस दिए।
चालान पर केवल नाम अंकित
पुलिस की ओर से काटे जा रहे चालान बुक में केवल नाम व राशि अंकित की जा रही है। बाकी सभी कॉलम खाली छोड़े जा रहे हैं। चालान की वजह तक अंकित नहीं की जा रही है।
सीमावर्ती क्षेत्रों में भी यही हाल
जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों में भी वाहनधारियों से बिना वजह जाने चालान काटे जा रहे हैं। कस्बे में बेरिकेट लगाकर बैठी टीम हर आने-जाने वाले वाहन को रोककर 100 रुपए की रसीद थमा कर राशि वसूल रही है। इस दौरान चिकित्सकीय कार्य अथवा अन्य आवश्यक कार्य से आनेजाने वाला को भी नही बख्शा जा रहा। जीप चालक का चालान बनाने से पूर्व पुलिसकर्मी ने पत्रिका टीम को भी रोका। मोटरसाइकिल के दस्तावेज मांगते हुए 500 रुपए का चालान कटवाने को कहा। टीम ने सिर्फ 100 रुपए होना बताया तो 100 रुपए का चालान बनाकर थमा दिया।

Home / Dungarpur / युवक बोला: साहब! गर्भवती पत्नी की जांच करा कर आ रहा हूं, ये देखो रिपोर्ट.. हैडकांस्टेबल: मुझे कुछ नहीं देखना जुर्माना भरा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो