scriptGovernment employees engaged in duty with not able to case vote | हजारों कार्मिक नहीं चुन पाएंगे अपने पंच-सरपंच | Patrika News

हजारों कार्मिक नहीं चुन पाएंगे अपने पंच-सरपंच

locationडूंगरपुरPublished: Jan 06, 2020 11:18:52 am

Submitted by:

Vinay Sompura

पंचायतीराज चुनाव प्रक्रिया की खामियों के चलते हर बार ग्रामीण क्षेत्रों के हजारों कार्मिक अपने ही पंच-सरपंच चुनने के लिए मतदान नहीं कर पाते। इस बार पंच-सरपंच नामांकन के एक सप्ताह बाद मतदान होना है, इसके बावजूद डाक मत पत्र का प्रावधान नहीं किए जाने से प्रदेश भर में चुनाव ड्यूटी में लगने वाले ग्रामीण क्षेत्रों के हजारों कार्मिक मतदान से वंचित रहेंगे।

हजारों कार्मिक नहीं चुन पाएंगे अपने पंच-सरपंच
हजारों कार्मिक नहीं चुन पाएंगे अपने पंच-सरपंच
हजारों कार्मिक नहीं चुन पाएंगे अपने पंच-सरपंच
- चुनाव ड्यूटी में लगे कार्मिक नहीं कर सकेंगे मतदान
- इस बार पहले नामांकन के बावजूद निर्वाचन आयोग ने नहीं किया डाक मत पत्रों का प्रावधान
- पंचायतीराज चुनाव
- विनय सोमपुरा
डूंगरपुर.
लोकतंत्र में एक-एक वोट का महत्व है। निर्वाचन आयोग भी हर चुनाव से पहले मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जागरूकता कार्यक्रम चलता है, लेकिन पंचायतीराज चुनाव प्रक्रिया की खामियों के चलते हर बार ग्रामीण क्षेत्रों के हजारों कार्मिक अपने ही पंच-सरपंच चुनने के लिए मतदान नहीं कर पाते। इस बार पंच-सरपंच नामांकन के एक सप्ताह बाद मतदान होना है, इसके बावजूद डाक मत पत्र का प्रावधान नहीं किए जाने से प्रदेश भर में चुनाव ड्यूटी में लगने वाले ग्रामीण क्षेत्रों के हजारों कार्मिक मतदान से वंचित रहेंगे।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.