scriptमहिला चिल्लाती रही और वह हार लूट कर ले भागा | Loses gold necklace from a moving woman's neck | Patrika News
डूंगरपुर

महिला चिल्लाती रही और वह हार लूट कर ले भागा

जनजाति बालिका छात्रावास के समीप हुई वारदात सब्जी विक्रेता के गल्ले से नकदी भी छीनी

डूंगरपुरMar 02, 2019 / 11:21 am

Vinay Sompura

crime

महिला चिल्लाती रही और वह हार लूट कर ले भागा

राह चलती महिला के गले से सोने का हार लूटा
जनजाति बालिका छात्रावास के समीप हुई वारदात
सब्जी विक्रेता के गल्ले से नकदी भी छीनी
डंूगरपुर ञ्च पत्रिका. शहर के नया बस स्टैंड-सदर थाना मार्ग पर शुक्रवार रात एक बदमाश महिला के गले से सोने का हार छीन भागा। घटना के करीब आधे घंटे पहले नया बस स्टैंड के पास एक सब्जी विक्रेता के गल्ले से भी नकदी की छीनाझपटी हुई। जानकारी के अनुसार सदर थाना सर्कल के समीप निवासरत ममता पत्नी धुलजी हरिजन भीलूड़ा में अपने पिता के सेवानिवृत्ति कार्यक्रम में भाग लेकर शुक्रवार रात डूंगरपुर पहुंची। बस स्टैंड से वह पैदल-पैदल घर जा रही थी। जनजाति बालिका छात्रावास के समीप एक युवक पैदल ही महिला के पास आया तथा गले में पहने करीब ढाई तौला वजनी सोने का हार पर झपटा। महिला ने हार बचाने के लिए चीखते हुए संघर्ष भी किया, लेकिन युवक हार लेकर गल्र्स कॉलेज रोड़ की ओर भाग निकला। यह सब इतना तेजी से हुआ कि राहगीर भी कुछ समझ नहीं पाए। वारदात के बाद काफी देर तक महिला मौके पर चिल्लाती रही। काफी संख्या में लोग एकत्र हो गए। सूचना पर महिला का पति भी मौके पर आया। बाद में पुलिस को सूचना दी। भीड़ एकत्र होने पर सामने आया कि मिलते जुलते हुलिए वाला युवक आधा घंटे पहले ही वहां से करीब 100 मीटर दूर नया बस स्टैंड के पास सब्जी विक्रेता शंकुतला पत्नी दशरथ भोई के गल्ले से भी करीब 100-150 रुपए की नकदी छीन कर भाग गया था। घटना के वक्त शकुंतला देवी का लडक़ा रोशन अल्पाहार लेने गया हुआ था। आधे घंटे के दरम्यान दो वारदातें होने से लोगों में रोष है।
गौरतलब है कि घटना स्थल से थोड़ी ही दूरी पर शहीद स्मारक पार्क है। वहां रात्रि के समय काफी संख्या में लोग मौजूद रहते हैं। पिछले कुछ दिनों से इस क्षेत्र में असामाजिक तत्वों की गतिविधियां बढऩे की शिकायतें भी आ रही हैं।

Home / Dungarpur / महिला चिल्लाती रही और वह हार लूट कर ले भागा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो