scriptइंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराने जुटेंगे मतदाता | Voters will gather to name names in India Book of Records | Patrika News
डूंगरपुर

इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराने जुटेंगे मतदाता

दीपोत्सव को लेकर तैयारियां पूर्ण

डूंगरपुरNov 26, 2018 / 04:46 pm

Deepak Patel

photo

photo

इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराने जुटेंगे मतदाता

दीपोत्सव को लेकर तैयारियां पूर्ण
सागवाड़ा. निर्वाचन विभाग की ओर से शत प्रतिशत मतदान तथा सुगम व समावेशी मतदान के लक्ष्य को लेकर चलाए जा रहे मतदाता जागरुकता अभियान स्वीप के अंतर्गत महिपाल खेल मैदान में मंगलवार शाम दीपोत्सव कार्यक्रम के तहत मतदान का संदेश दिया जाएगा। रिटर्निंग अधिकारी राजीव द्विवेदी ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र के १० हजार मतदाता एक साथ मिट्टी के प्रज्ज्वलित दीपकों के साथ मतदान की शपथ लेंगे। आयोजन को लेकर शहर के सभी समाजों के अध्यक्षों से व्यक्तिगत सम्पर्क किया जा रहा है। विकास अधिकारी मूलाराम सोलंकी के अनुसार जिला निर्वाचन अधिकारी राजेन्द्र भट्ट तथा जिला स्वीप प्रभारी नमृता वृष्णि के मार्गदर्शन में आयोजित कार्यक्रम की तैयारियां जारी हैं।
प्रत्येक ब्लॉक में रहेंगे १०० मतदाता
खेल मैदान में चुना डालकर ७७ ब्लॉक बनाए गए हैं। प्रत्येक ब्लॉक में १००-१०० मतदाता रहेंगे। ब्लॉक में ही पेयजल के लिए दो-दो केम्पर रखे जाएंगे। प्रत्येक ब्लॉक में पंजीयन, दीपक-बाती की व्यवस्था रहेगी। दीपोत्सव में विधानसभा क्षेत्र के राजकीय व निजी, संस्थाओं के कर्मचारी, निजी व राजकीय महाविद्यालय के विद्यार्थी, राशन डीलर, क्रय विक्रय सहकारी समिति, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहयोगिनी सहित विभिन्न कार्यालयों के अधिकारी व कर्मचारी हिस्सा लेंगे।
व्यवस्थाओं का जायजा
उपखण्ड मुख्यालय के अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस अवसर पर रिटर्निंग अधिकारी द्विवेदी, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी भेमजी खांट, नगरपालिका के अधिशाषी अधिकारी मामन वर्गीस, नायब तहसीलदार मयूर शर्मा, पुलिस निरीक्षक रामेश्वर भाटी, सुनील शाह, कन्हैयालाल व्यास, जितेन्द्र सुथार, प्रवीण पाटीदार मौजूद थे।
इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में होगा दर्ज
खेल मैदान में मौजूद प्रत्येक मतदाता का पंजीयन होगा तथा पंजीकृत मतदाता का नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज होगा। राजस्थान में पहली बार हो रहे ऐसे आयोजन को लेकर प्रशासन गंभीरता से लगा हुआ है। इस आयोजन को रिकॉर्ड में दर्ज करने के लिए इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड के प्रतिनिधि संख्या का सत्यापन कर रिकॉर्ड को दर्ज करेंगे।
लगेगा जाब्ता
पुलिस निरीक्षक रामेश्वर भाटी ने बताया कि आयोजन के दौरान यातायात, पार्किंग तथा कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए आवश्यक जाब्ता लगेगा।
मैदान में अग्निशमन वाहन तथा मेडिकल की सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी। पार्किंग के लिए रोडवेज बस स्टैंड, गमरेश्वर तालाब के पास तथा डॉक्टर कॉलोनी में व्यवस्था रहेगी।

Home / Dungarpur / इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराने जुटेंगे मतदाता

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो