scriptहरियाणा में पैदा हुआ पांच मुंह वाला बछड़ा | Calf with Five mouths born in Haryana | Patrika News
दुनिया अजब गजब

हरियाणा में पैदा हुआ पांच मुंह वाला बछड़ा

अजीबोगरीब चेहरे वाला यह बछड़ा दूध पीने के लिए खोलता है पांचों मुंह

Apr 25, 2015 / 11:44 am

Anil Kumar

Calf with Five Mouths

Calf with Five Mouths

नारनौल। हरियाणा के नारनौल जिले के एक गांव में स्थित डेयरी फार्म पर पांच मुंह वाले बछड़े ने जन्म लिया है। जन्म से ही अजीबोगरीब चेहरे वाला यह बछड़ा इस इलाके में कोतूहल का विषय बना हुआ है। अनोखे बछड़े के जन्म लेने की खबर फैलते ही लोग दूर-दूर से इसे देखने आ रहे हैं।

दूध पीने के लिए खुलते हैं पांचो मुंह
पांच मुंह वाला यह बछड़ा स्वस्थ है। इसमें आश्चर्य की बात ये है कि अपनी मां का दूध पीने के लिए यह सभी मुंह खोलता है। इस बछड़े का नाम नंदी रखा गया है और लोग भगवान का रूप मान कर इसकी पूजा कर रहे हैं।

लोग सिर झुकाकर छूते हैं पैर
नंदी नाम का पांच मुंह वाला यह बछड़ा बहुत प्रसिद्ध हो चुका है। इसे देखने आने वाले लोग इसके सामने सिर झुकाते हैं और पैर छूते हैं। एक नीली और दूसरी काली आंख वाले इस बछड़े को स्कूल के कई बच्चे भी मिलने आ रहे हैं।

पहले भी हुआ है ऎसा
हालांकि किसी किसी बछड़े द्वारा अजीबोगरीब शरीर के साथ जन्म लेने की यह पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी अमरीका के एक फर्म में दो सिर वाला बछड़ा पैदा हुआ था। इसके अलावा कुछ दिनों पहले दो मुंह साले एक सांड के बिक ने की खबर आई थी।

Home / Duniya Ajab Gajab / हरियाणा में पैदा हुआ पांच मुंह वाला बछड़ा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो