scriptमिलिए दुनिया के सबसे एकांतवासी परिवार से | Family that lives in Alaska in search of peace | Patrika News
दुनिया अजब गजब

मिलिए दुनिया के सबसे एकांतवासी परिवार से

एशलेे नाम के इस परिवार में 3 लोग है। पिता डेविड एशले, मां रोमी और बेटा स्काई

Jul 09, 2017 / 12:02 pm

अमनप्रीत कौर

Alaska family

Alaska family

अलास्का। इस भागती दौड़ती दुनिया में जहां हर कोई किसी न किसी समस्या को लेकर परेशान है। वहीं एक परिवार इस रोजमर्रा की जिंदगी को दरकिनार करते हुए अमरीकी महाद्वीप के अलास्का में नॉवीटना नदी से लगभग 400 किमी दूर एकांतवास में रहने चला जाता है। दूर अकेले रहने की वजह मन को शांति देना है। एशलेे नाम के इस परिवार में 3 लोग है। पिता डेविड एशले, मां रोमी और बेटा स्काई।

भालू व भेडि़ए पड़ोसी

एशले परिवार छुट्टियों के अलावा भी साल में 1-2 बार ऐसा करते हैं। इस इलाके में एशले परिवार के पड़ोसी जंगली भालू और भेडि़ए हैं। वहीं गर्मियों में मच्छरों का झुंड भी होता है जो आपको जिंदा खा जाए।

-65 डिग्री तापमान

डेविड एशले ने बताया कि सबसे पहली बार हम यहां 1999 में गए थे। गौरतलब है कि अलास्का का तापमान सर्दियों में लगभग -65 डिग्री होता है।

Home / Duniya Ajab Gajab / मिलिए दुनिया के सबसे एकांतवासी परिवार से

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो