scriptये है दुनिया की सबसे ऊंची लिफ्ट, केवल 1 मिनट 32 सेकंड में पहुंचा देती है टॉप पर | This is the world tallest lift, it is in China | Patrika News
दुनिया अजब गजब

ये है दुनिया की सबसे ऊंची लिफ्ट, केवल 1 मिनट 32 सेकंड में पहुंचा देती है टॉप पर

यह लिफ्ट 326 मीटर यानी कि करीब एक हजार फीट से भी ज्यादा ऊंची है

Jul 31, 2017 / 03:41 pm

अमनप्रीत कौर

tallest lift

tallest lift

नई दिल्ली। तकनीक के मामले में हर दिन दुनिया में नए नए खोज हो रहे है। दुनिया की सबसे ऊंची आउटडोर लिफ्ट चीन में है। चीन के हुनान प्रांत की बाइलॉन्ग एलिवेटर दुनिया की सबसे ऊंची आउटडोर लिफ्ट है। दरअसल, इसे भूतल से एक पहाड़ी चोटी तक लगाया गया है और इसमें सवार होकर प्रकृति के अद्भुत नजारों को निहारते हुए पहाड़ी की चोटी तक जाया जा सकता है।

यह लिफ्ट 326 मीटर यानी कि करीब एक हजार फीट से भी ज्यादा ऊंची है। इसे गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने दुनिया की सबसे ऊंची आउटडोर लिफ्ट के रूप में मान्यता दी है। इस लिफ्ट पर तीन डबल डेक एलिवेटर लगे हैं और हर एलिवेटर की भार वहन क्षमता 4900 किलोग्राम है। कमाल की बात यह है कि यह लिफ्ट नीचे से ऊपर जाने में महज 1 मिनट 32 सेकंड का ही समय लेती है।

Home / Duniya Ajab Gajab / ये है दुनिया की सबसे ऊंची लिफ्ट, केवल 1 मिनट 32 सेकंड में पहुंचा देती है टॉप पर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो