scriptबिना वाहन के इस ट्रिक से एक जगह से दूसरी जगह पहुंचा दिया 30 टन तरबूज | University buys 30 tonnes watermellon for students | Patrika News
दुनिया अजब गजब

बिना वाहन के इस ट्रिक से एक जगह से दूसरी जगह पहुंचा दिया 30 टन तरबूज

अगर इतनी बड़ी मात्रा में कोई सामान एक जगह से दूसरी जगह ले जाना हो तो आमतौर पर बड़े ट्रक का इस्तेमाल किया जाता है

Jul 28, 2017 / 12:46 pm

अमनप्रीत कौर

watermellon

watermellon

नई दिल्ली। अगर इतनी बड़ी मात्रा में कोई सामान एक जगह से दूसरी जगह ले जाना हो तो आमतौर पर बड़े ट्रक का इस्तेमाल किया जाता है। हाल ही चीन की एक यूनिवर्सिटी के छात्रों ने ऐसा कमाल कर दिखाया है कि आपको यकीन नहीं होगा। खबरों की मानें तो चीन के झेन्गझोयु में सियासी यूनिवर्सिटी के छात्रों ने मिलकर यह अनोखा काम कर दिखाया। सोशल मीडिया पर इसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है।

सियास कॉलेज के छात्र व प्रोफेसर पिछले कुछ दिनों से गर्मी से बहुत परेशान हैं। ऐसे में कॉलेज प्रबंधन ने इन्हें राहत देने के लिए तरबूज मंगवाए। जाहिर है कि बड़े कॉलेज के लिए तरबूज भी बड़ी संख्या में ही आए। मैनेजमेंट ने करीब 30 टन तरबूज का ऑर्डर दिया। अब चुनौती थी इसे बिना मशीन या गाड़ी के इस्तेमाल के एक जगह से दूसरी जगह पहुंचाना।

इस काम को करने के लिए छात्रों ने ह्यूमन चेन बनाई और एक एक तरबूज एक दूसरे के हाथों में थमाते चले गए। इससे बिना किसी अतिरिक्त खर्च के तरबूज अपनी जगह पर पहुंच गए।

Home / Duniya Ajab Gajab / बिना वाहन के इस ट्रिक से एक जगह से दूसरी जगह पहुंचा दिया 30 टन तरबूज

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो