scriptटीवी का रिमोट चुराया तो मिली 22 साल की सजा | US theif gets 22 years of jail term for stealing TV remote | Patrika News
दुनिया अजब गजब

टीवी का रिमोट चुराया तो मिली 22 साल की सजा

पुलिस ने योजना बना कर इस शातिर चोर को पकड़ा और कोर्ट ने 22 साल की सजा सुनाई

Jan 12, 2017 / 04:33 pm

अमनप्रीत कौर

TV remote

TV remote

टीवी का रिमोट न ही तो कोई बहुत महंगी चीज है और न ही इसे चुराने वाले को कोई ज्यादा बड़ी सजा दी जाने की उम्मीद होती है। हालांकि अमरीका के व्हीटन शहर में एक चोर को रिमोट चुराने पर 22 साल की कैद की सजा सुनाई गई है। एरिक ब्रेमवेल नाम के इस चोर ने एक अपार्टमेंट से यूनिवर्सल टीवी रिमोट चुराया था। अब आप सोच रहे होंगे कि रिमोट चुराने की इतनी बड़ी सजा कैसे हो सकती है।

दरअसल कोर्ट एरिक को आदतन अपराधी मानता है। इससे पहले भी उस पर कई बार चोरी के आरोप लग चुके हैं, लेकिन हर बार वो पुलिस के हाथों से बच जाता था। एरिक शातिर अपराधी है और चोरी करने और सबूत मिटाकर फरार होने में माहिर है।

हालांकि इस बार जब वो अपार्टमेंट में चोरी कर रहा था तब उसक एक दस्ताना नीचे गिर गया। पुलिस की रिपोर्ट में ये साबित हो गया कि चोरी उसी ने की है। पुलिस ने योजना बनाकर उसे गिरफ्तार कर लिया और अब उसे 22 साल कैद की सजा सुनाई गई है।

Home / Duniya Ajab Gajab / टीवी का रिमोट चुराया तो मिली 22 साल की सजा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो