scriptएक ही परिवार के 14 सदस्यों ने जीती कोरोना से जंग, घर के 6 छोटे बच्चे, गर्भवती बहू और हार्ट पेसेंट बुजुर्ग भी थे पॉजिटिव | 14 members of the same family won the battle with Corona in Durg | Patrika News
दुर्ग

एक ही परिवार के 14 सदस्यों ने जीती कोरोना से जंग, घर के 6 छोटे बच्चे, गर्भवती बहू और हार्ट पेसेंट बुजुर्ग भी थे पॉजिटिव

Coronavirus in Durg: छोटे बच्चे, गर्भवती महिला और बुजुर्ग भी थे पॉजिटिव। इनमें 12 सदस्य होम आइसोलेशन मे रह कर ठीक हुए जबकि दो सदस्य कचांदुर के सीएम मेडिकल कालेज से उपचार लेकर स्वस्थ हुए।

दुर्गMay 06, 2021 / 09:13 am

Dakshi Sahu

एक ही परिवार के 14 सदस्यों ने जीती कोरोना से जंग, घर के 6 छोटे बच्चे, गर्भवती बहू और हार्ट पेसेंट बुजुर्ग भी थे पॉजिटिव

एक ही परिवार के 14 सदस्यों ने जीती कोरोना से जंग, घर के 6 छोटे बच्चे, गर्भवती बहू और हार्ट पेसेंट बुजुर्ग भी थे पॉजिटिव

दुर्ग. छत्तीसगढ़ में कोरोना (Coronavirus in Chhattisgarh) की दूसरी लहर के बीच कई परिवारों ने संक्रमित होने के बाद भी धैर्य और प्रोटोकॉल का पालन करते हुए कोरोना से जंग जीतकर दुनिया के सामने अनोखी मिसाल कायम की है। दुर्ग जिले में सकारात्मक सोच और जीने की दृढ इच्छाशक्ति से 3 माह की गर्भवती महिला के साथ 2 वर्ष से लेकर 12 वर्ष के 6 बच्चों सहित यादव परिवार के 14 सदस्यों ने कोरोना पर विजयी प्राप्त किया। इनमें 12 सदस्य होम आइसोलेशन (Home isolation) मे रह कर ठीक हुए जबकि दो सदस्य परिवार के मुखिया किशुन लाल यादव व उनके द्वितीय पुत्र कमलेश यादव कचांदुर के सीएम मेडिकल कालेज से उपचार लेकर स्वस्थ हुए।
हार्ट पेसेंट बुजुर्ग भी कोरेाना को हराकर हो गए स्वस्थ
यादव समाज के गहिरा गुरु राजेश यादव का यह परिवार दुर्ग शहर के वार्ड क्रमांक 23 दीपक नगर में रहता है। उन्होंने बताया कि परिवार के 17 में से 14 सदस्य 5 व 6 अप्रैल को करोना टेस्ट में पॉजिटिव निकले। पिता किशुन लाल यादव 63 वर्ष, माता राधा देवी यादव हार्ट पेसेंट 60 वर्ष, छोटा भाई कमलेश यादव 38 वर्ष को बुखार के साथ खांसी आने पर 5 अप्रैल को जिला चिकित्सालय में टेस्ट कराया। इसमें सभी पॉजिटिव पाए गए। तीनों को होम आइसोलेशन मे रखा गया।
Read more: 75 की उम्र में बुजुर्ग महिला ने जीता Covid से जंग, ऑक्सीजन सपोर्ट में रहकर भी नहीं मानी हार, डॉक्टरों ने किया जज्बे को सलाम ….

होम आइसोलेशन में रहकर जीती जंग
संयुक्त परिवार के कारण शेष सदस्यों का 6 अप्रैल को मोहन लाल बाकलीवाल जिला आयुर्वेदिक चिकित्सालय धमधा नाका में टेस्ट कराया गया। इसमें करूणा यादव 34 वर्ष, बड़ा पुत्र भूतिवर्धन यादव 12 वर्ष, छोटा पुत्र राघवेंद्र सिंह यादव 6 वर्ष, अनुज ब्रजेश यादव 36 वर्ष, बहू निर्मला यादव 32 वर्ष, पुत्र कृयात यादव 4 वर्ष व पुत्री यज्ञश्री यादव 2 वर्ष, बड़ी बहू सरस्वती यादव 30 वर्ष, भतीजी हिमांशी यादव 10 वर्ष, छोटी बहू गर्भवती मंजूषा यादव 24 वर्ष, ज्येष्ठ पुत्र तनिष्क यादव 4 वर्ष सहित 12 सदस्य कोरोना पॉजिटिव निकले। सभी को दूरी बनाते हुए अपने-अपने रूम में होम आइसोलेशन रहने का सुझाव डॉक्टर द्वारा दिया गया।
डॉक्टरों ने की हर दिन निगरानी
समय-समय पर जिला होम आइसोलेशन सेंटर से कॉल कर सभी पारिवारिक सदस्यों का ऑक्सीमीटर से ऑक्सीजन, पल्स व थर्मामीटर से सभी पॉजिटिव सदस्यों का परीक्षण किया जाता रहा। इस दौरान पिता किशुन लाल यादव 63 वर्ष व छोटे भाई कमलेश यादव 38 वर्ष का ऑक्सीजन लेवल कम होने पर उन्हें कचांदुर सीएम मेडिकल कालेज में उपचार के लिए भर्ती कराया गया। वर्तमान में परिवार के सभी 14 पॉजिटिव सदस्य स्वस्थ हैं।

Home / Durg / एक ही परिवार के 14 सदस्यों ने जीती कोरोना से जंग, घर के 6 छोटे बच्चे, गर्भवती बहू और हार्ट पेसेंट बुजुर्ग भी थे पॉजिटिव

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो