scriptनवरात्रि में पूजा कराने यूपी, बिहार से आए 40 पंडित फंसे दुर्ग में, इधर झारखंड के भूखे मजदूरों के लिए राशन लेकर पहुंचे पुलिस जवान | 40 Pandits from UP, Bihar are trapped in the Durg District | Patrika News
दुर्ग

नवरात्रि में पूजा कराने यूपी, बिहार से आए 40 पंडित फंसे दुर्ग में, इधर झारखंड के भूखे मजदूरों के लिए राशन लेकर पहुंचे पुलिस जवान

नवरात्रि पर दुर्ग जिले के अलग-अलग शहरों में पूजा कराने के लिए यूपी, बिहार से आने वाले पंडित इस बार कोरोना वायरस में लॉक डाउन के चलते दुर्ग शहर में फंस गए हैं। जिनकी संख्या लगभग 40 के आसपास है।

दुर्गMar 28, 2020 / 04:26 pm

Dakshi Sahu

नवरात्रि में पूजा कराने यूपी, बिहार से आए 40 पंडित फंसे दुर्ग में, इधर झारखंड के भूखे मजदूरों के लिए राशन लेकर पहुंचे पुलिस जवान

नवरात्रि में पूजा कराने यूपी, बिहार से आए 40 पंडित फंसे दुर्ग में, इधर झारखंड के भूखे मजदूरों के लिए राशन लेकर पहुंचे पुलिस जवान

दुर्ग. हर साल नवरात्रि पर दुर्ग जिले के अलग-अलग शहरों में पूजा कराने के लिए यूपी, बिहार से आने वाले पंडित इस बार कोरोना वायरस में लॉक डाउन के चलते दुर्ग शहर में फंस गए हैं। जिनकी संख्या लगभग 40 के आसपास है। यह सभी पंडित अपने राज्य वापस जाना जाते हैं किंतु व्यवस्था नहीं होने की वजह से दुर्ग पचरी पारा ग्यारसी मल छीतरमल धर्मशाला में ठहरे हुए हैं। (Coron lockdown in chhattisgarh)
लोगों ने बढ़ाया मदद का हाथ
पंडितों के फंसे होने की जानकारी होने पर पचरी पारा निवासी मनोज कुमार साहू मौके पर पहुंचे। इनके लिए सूखे राशन की व्यवस्था करवाई है और इनकी वापसी के लिए दुर्ग कलेक्ट्रेट पहुंचकर संबंधित अधिकारी के समक्ष आवेदन प्रस्तुत किया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो