script21 MP कैमरा आैर फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस लेनोवो फोन लाॅन्च, जानें कीमत आैर फीचर्स | lenovo launches vibe x3 smartphone with fingerprint sensor technology mobile hindi news | Patrika News
टेक्नोलॉजी

21 MP कैमरा आैर फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस लेनोवो फोन लाॅन्च, जानें कीमत आैर फीचर्स

कंपनी का ये फोन खास तौर पर यूथ की पसंद को ध्यान में रखकर बनाया गया है। 

Nov 17, 2015 / 02:59 pm




लेनेवो ने सोमवार को अपने वाइब एक्स3 स्मार्टफोन से पर्दा उठा लिया।

कंपनी ने चीन में लेनेवो वाइब एक्स3 के दो वेरिएंट पेश किए। 32 जीबी वाले वेरिएंट की price 2,499 चीनी युआन (करीब 26,000 रुपए) है और यूथ वेरिएंट 1,889 चीनी युआन (करीब 19,500 रुपए) में मिलेगा। कंपनी ने इस हैंडसेट का टॉप एंड वेरिएंट भी पेश किया। 64 जीबी की स्टोरेज वाले इस वेरिएंट की price 2,999 चीनी युआन (करीब 31,000 रुपए) है।

गौर करने वाली बात है कि सभी मॉडल चीन में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध करा दिए गए हैं। अफसोस की बात यह है कि फिलहाल लेनेवो वाइब एक्स3 हैंडसेट को भारत में लॉन्च करने के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। इसके अलावा कंपनी ने यह भी खुलासा नहीं किया है कि हैंडसेट एंड्रॉयड के किस वर्ज़न से लैस होंगे।

लेनेवो वाइब एक्स3 के दोनों वेरिएंट के कई फ़ीचर एक जैसे हैं। दोनों ही वेरिएंट में 5.5 इंच (108031920 पिक्सल) के डिस्प्ले हैं और खरोंच से बचाने के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन भी मौजूद है।

दोनों ही हैंडसेट में रियर पैनल पर प्राइमरी कैमरे के नीचे फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद होंगे। दोनों ही वर्ज़न हाइब्रिड डुअल-सिम स्लॉट के साथ आते हैं, यानी माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल करने पर यूज़र सिर्फ एक ही सिम कार्ड इस्तेमाल कर पाएंगे। दोनों ही वेरिएंट 4जी एलटीई कनेक्टिविटी के साथ आएंगे।

lenovo vibe x3

वाइब एक्स3 और वाइब एक्स3 (यूथ) वेरिएंट में मुख्य अंतर चिपसेट, रैम और स्टोरेज का है। वाइब एक्स3 हेक्सा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 808 प्रोसेसर और 3 जीबी के रैम के साथ आएगा। वहीं, यूथ वेरिएंट 1.3 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर मीडियाटेक प्रोसेसर और 2 जीबी के रैम से लैस होगा।

वाइब एक्स3 32 जीबी और 64 जीबी की बिल्ट-इन स्टोरेज के साथ आता है। यूथ वेरिएंट की इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी है। दोनों ही मॉडल में माइक्रोएसडी कार्ड (128 जीबी तक) के लिए सपोर्ट मौजूद है।

lenovo vibe x3

वाइब एक्स3 में 21 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है जो सोनी आईएमएक्स 230 सेंसर, एलईडी फ्लैश, फेज़ डिटेक्शन ऑटोफोकस और 4के वीडियो रिकॉर्डिंग फ़ीचर से लैस है। हैंडसेट में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। वाइब एक्स3 (यूथ) वेरिएंट में 13 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। वाइब एक्स3 को पावर देने का काम करेगी 3600 एमएएच की बैटरी, जबकि यूथ वेरिएंट 3400 एमएएच की बैटरी के साथ आएगा।

Home / Technology / 21 MP कैमरा आैर फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस लेनोवो फोन लाॅन्च, जानें कीमत आैर फीचर्स

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो