scriptCG Election: खत्म हुआ दूसरे चरण का मतदान, दुर्ग संभाग की 14 विस. में 65 फीसदी वोटिंग, Video | Chhattisgarh Assembly Elections 2018 | Patrika News
दुर्ग

CG Election: खत्म हुआ दूसरे चरण का मतदान, दुर्ग संभाग की 14 विस. में 65 फीसदी वोटिंग, Video

दुर्ग संभाग की 14 विधानसभा सीटों में धीमी शुरूआत के बावजूद शाम पांच बजे तक औसत 65 फीसदी मतदान हुआ है।

दुर्गNov 20, 2018 / 06:31 pm

Dakshi Sahu

patrika

CG Election: खत्म हुआ दूसरे चरण का मतदान, दुर्ग संभाग की 14 विस. में 65 फीसदी वोटिंग, Video

दुर्ग. दुर्ग संभाग की 14 विधानसभा सीटों में धीमी शुरूआत के बावजूद शाम पांच बजे तक औसत 65 फीसदी मतदान हुआ है। दूसरे चरण के मतदान का तय समय खत्म होने के बाद भी पोलिंग बूथ के बाहर वोटर्स की लंबी कतार लगी हुई है। ऐसे में मतदान का प्रतिशत बढऩे का अनुमान लगाया जा रहा है। शाम 5 बजे के बाद सभी पोलिंग बूथों को सील कर दिया गया है। पर्ची बांटकर मतदान कराया जा रहा है।
जिला निर्वाचन आयोग से मिली जानकारी के अनुसार सबसे ज्यादा वोटिंग का प्रतिशत संजारी बालोद विधानसभा क्षेत्र में दर्ज किया गया है। यहां अब तक 82.12 फीसदी वोटिंग हो चुकी है। वहीं डौंडीलोहारा में 78.20 फीसदी वोटिंग हुई है। सबसे कम मतदान दुर्ग शहर विधानसभा क्षेत्र में दर्ज किया गया है। यहां अब तक सिर्फ 62.12 फीसदी मतदान हुआ है। इधर दुर्ग जिले के हाई प्रोफाइल सीट पाटन, दुर्ग ग्रामीण , नवागढ़ और साजा में मतदान का प्रतिशत संतोषजनक रहा है।

Home / Durg / CG Election: खत्म हुआ दूसरे चरण का मतदान, दुर्ग संभाग की 14 विस. में 65 फीसदी वोटिंग, Video

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो