scriptWorld AIDS Day:मानव श्रृखंला बनाकर दिया जागरुकता का संदेश | Durg: World AIDS Day: Human chain to make the message of awareness | Patrika News
दुर्ग

World AIDS Day:मानव श्रृखंला बनाकर दिया जागरुकता का संदेश

विश्व एड्स जागरूकता दिवस के अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी के निर्देशन में जिला जूनियर रेडक्रास शाखा द्वारा गुरुवार को रैली निकाली गई।

दुर्गDec 01, 2016 / 09:38 pm

Satya Narayan Shukla

World AIDS Day: Human chain to make the message of

World AIDS Day: Human chain to make the message of awareness

दुर्ग. विश्व एड्स जागरूकता दिवस के अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी आशुतोष चावरे के निर्देशन में जिला जूनियर रेडक्रास शाखा द्वारा गुरुवार को रैली निकाली गई। जिसमें शहर के विभिन्न विद्यालयों के जूनियर रेडक्रास के छात्र-छात्राओं एवं काउंसलरों ने भाग लिया। सुबह जिला शिक्षा कार्यालय से एडीएम पीएस एल्मा एवं शिक्षा अधिकारी द्वारा हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। रैली शहर के पटेल चौक, इंदिरा मार्केट, पोलसाय पारा, बस स्टैण्ड, मुख्य चिकित्सा कार्यालय से होते हुए वापस जिला शिक्षा कार्यालय पहुंची।

प्रचार की आवश्यकता पर जोर

इस अवसर पर एड्स जागरूकता के प्रयासों को और अधिक तेज करने एवं विवाह पूर्व एचआईवी जांच कराये जाने संबंधी प्रचार की आवश्यकता पर जोर दिया। इसी तरह इस विषय को लेकर लोगों को जागरूक किया गया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं के लिए चित्रकला एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा किया गया।

चित्रकला में शुभम गंधर्व प्रथम
चित्रकला में प्रथम शुभम गंधर्व, महावीर जैन द्वितीय, अपर्णा सनसाइन स्कूल दुर्ग तृतीय, कुसुम सिन्हा शासकीय आदर्श कन्या स्कूल दुर्ग रहीं। इसी तरह निबंध प्रतियोगिता में प्रथम वंदना पटेल तुलाराम आर्य कन्या विद्यालय, द्वितीय प्रियंक उमरे सरस्वती शिशु मंदिर कसारीडीह एवं तृतीय, केमन साहू श्री महावीर जैन विद्यालय ने प्राप्त किया।

मानव श्रृंखला बनाकर दिया संदेश

इसी तरह शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्वशासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भी विश्व एड्स दिवस पर सामाजिक एंव स्वास्थ्य जागरूकता रैली निकाली। प्राचार्य डॉ. एसके राजपूत के मार्गदर्शन में यूथ रेडक्रास, एनसीसी एवं एनएसएस की डॉ. तरचोलन कौर, मेजर ओपी गुप्ता, कैप्टन सपना शर्मा, डॉ.मीना मान, डॉ.एके पांडेय सहित 185 छात्र-छात्राओं ने मानव श्रृंखला बनाकर रैली में जागरुकता का संदेश दिया। रैली जीई मार्ग होते हुए मालवीय नगर चौक से वापस कॉलेज पहुंची।

नर्सिंग छात्राओं ने भी निकाली रैली

मैत्री नर्सिंग महाविद्यालय के शिक्षकों एवं विद्यार्थियों ने भी अन्य सामाजिक संगठनों के साथ जागरुकता रैली निकाली। रैली में नर्सिंग महाविद्यालय के प्राचार्या म्यूला एस्थर थनगम के मार्गदर्शन में लगभग 200 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो