scriptसूनसान जगह पर सेल्फी लेना चार दोस्तों को पड़ गया भारी, हुआ कुछ ऐसा कि पुलिस भी सुनकर रह गई हैरान | Four friends taking selfies in the Durg were robbed | Patrika News
दुर्ग

सूनसान जगह पर सेल्फी लेना चार दोस्तों को पड़ गया भारी, हुआ कुछ ऐसा कि पुलिस भी सुनकर रह गई हैरान

हरियाली को देख सेल्फी (selfie) लेना 4 दोस्तों को भारी पड़ गया। मोहलाई में दो अज्ञात युवक डरा धमका कर गया नगर निवासी हिमांशु पटेल व जयंत कुमार से एक्टिवा और मोबाइल (Mobile) छिन भाग गए। (Durg crime news)

दुर्गAug 14, 2019 / 11:29 am

Dakshi Sahu

durg crime news

सूनसान जगह पर सेल्फी लेना चार दोस्तों को पड़ गया भारी, हुआ कुछ ऐसा कि पुलिस भी सुनकर रह गई हैरान

दुर्ग. हरियाली को देख सेल्फी (selfie) लेना 4 दोस्तों को भारी पड़ गया। मंगलवार को दोपहर 1 बजे मोहलाई में दो अज्ञात युवक डरा धमका कर गया नगर निवासी हिमांशु पटेल व जयंत कुमार से एक्टिवा और मोबाइल (Mobile) छिन भाग गए (robbery)। घटना के 8 घंटा बाद भी पुलगांव पुलिस (Durg police)ने एफआइआर (FIR) नहीं लिखी थी। (Durg crime news)
Read more: जब सेना से रिटायर्ड पिता ने बेटी, नाती-नातिन का एक साथ देखा शव तो चीख कर रो पड़े, संदिग्ध मौत पर पुलिस को मिले अहम सुराग….

एक्टिवा की चाबी छिनकर भाग गए
टीआई शैलेन्द्र ठाकुर का कहना है कि युवकों द्वारा विधिवत घटना की सूचना नहीं दी है। एक्टीवा छिनने की घटना सही पाए जाने पर हमने जांच शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक हिमांशु दोस्तों के साथ मोहलाई की ओर घूमने रहे थे। मोहलाई मार्ग पर हरियाली देखकर चारों दोस्त एक्टिवा को खड़ी कर सेल्फी लेने लगे। इसी बीच दो युवक आ गए और धारदार हथियार दिखाते हुए गाली गलौज करने लगे, फिर एक्टिवा की चाबी छिनकर भाग गए। (Durg crime news)
युवकों ने बताया हथियार देखकर डर गए
युवकों ने पुलिस को जानकारी दी है कि युवक गाड़ी का चाबी छिनने के बाद स्मार्टफोन (Smart phone)भी छिनकर ले गए। घटना के 45 मिनट बाद सूचना मिलने पर 112 पेट्रोलिंग टीम मोहलाई पहुंची। तब तक युवक वापस शहर आ गए थे। आसपास पूछताछ करने के बाद टीम वापस लौट गई। युवकों का कहना है कि धारदार हथियार देखकर वे डर गए थे। इसलिए मदद के लिए आवाज नहीं लगाई। हालांकि कुछ दूरी पर महिलाएं मुक्तिधाम के पास काम कर रही थी।
(Durg crime news)

Chhattisgarh Durg से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter और Instagram पर ..

ताज़ातरीन ख़बरों, LIVE अपडेट के लिए Download करें patrika Hindi News App.
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो