scriptकिसानों को जबरिया वर्मी कम्पोस्ट पकड़ाए जाने पर गरमाया जिला पंचायत की सामान्य सभा, गुणवत्ता और कीमत पर भी उठाया सवाल | issue of farmers raised in general meeting of Durg District Panchayat | Patrika News
दुर्ग

किसानों को जबरिया वर्मी कम्पोस्ट पकड़ाए जाने पर गरमाया जिला पंचायत की सामान्य सभा, गुणवत्ता और कीमत पर भी उठाया सवाल

सदस्यों का आरोप था कि सरकार वर्मी कम्पोस्ट की जगह गौठान में खराब हो चुके गोबर को बोरियों में भरकर बेच रही है। इससे किसानों को कोई भी फायदा होने वाला नही है।

दुर्गAug 05, 2021 / 01:40 pm

Dakshi Sahu

किसानों को जबरिया वर्मी कम्पोस्ट पकड़ाए जाने पर गरमाया जिला पंचायत की सामान्य सभा, गुणवत्ता और कीमत पर भी उठाया सवाल

किसानों को जबरिया वर्मी कम्पोस्ट पकड़ाए जाने पर गरमाया जिला पंचायत की सामान्य सभा, गुणवत्ता और कीमत पर भी उठाया सवाल

दुर्ग. कोरोना काल के बाद आयोजित जिला पंचायत की सामान्य सभा की पहली बैठक में सहकारी समितियों के माध्यम से किसानों को वितरित किए जा रहे वर्मी कम्पोस्ट के नाम रहा। विपक्षी दल भाजपा के सदस्यों ने किसानों को जबरिया वर्मी कम्पोस्ट पकड़ाए जाने का आरोप लगाया। सदस्यों का कहना था कि गुणवत्ताविहीन वर्मी कम्पोस्ट ज्यादा कीमत पर थमाया जा रहा है। इससे किसानों को अनावश्यक रूप से खर्च करना पड़ रहा है।
वर्मी कंपोस्ट का मुद्दा उठाया
बुधवार को जिला पंचायत की सामान्य सभा की बैठक जिला पंचायत सभा कक्ष में हुई। इस बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष शालिनी यादव, उपाध्यक्ष अशोक साहू सहित अन्य प्रतिनिधि उपस्थित थे। जिला पंचायत सीईओ सच्चिदानंद आलोक ने एजेंडे की विस्तार से जानकारी दी। कृषि विभाग की चर्चा के दौरान विपक्षी सदस्य हर्षा लोकमणी चंद्राकर और मोनू साहू ने वर्मी कंपोस्ट का मुद्दा उठाया।
खराब गोबर को बोरियों में भरकर बेच रहे
सदस्यों का आरोप था कि सरकार वर्मी कम्पोस्ट की जगह गौठान में खराब हो चुके गोबर को बोरियों में भरकर बेच रही है। इससे किसानों को कोई भी फायदा होने वाला नही है। इस पर जिम्मेदार अधिकारी कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। सभा में मूलत: खरीफ फसल को लेकर समीक्षा की गई। खाद-बीज की स्थिति आदि पर चर्चा की गई तथा कृषि विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों पर समीक्षा का फोकस रहा। इसके अलावा पंद्रहवें वित्त की कार्ययोजना पर भी चर्चा हुई। जिला पंचायत विकास निधि अंतर्गत कार्यों का मूल्यांकन भी हुआ।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो