scriptजैन संत गौरव मुनि ने बच्चों को बताए पढ़ाई के तरीके, कोरोनाकाल में स्टडी ऑफ स्टाइलिश के दिए महत्वपूर्ण टिप्स, आप भी जानिए | Jain saint Gaurav Muni told the children how to study | Patrika News
दुर्ग

जैन संत गौरव मुनि ने बच्चों को बताए पढ़ाई के तरीके, कोरोनाकाल में स्टडी ऑफ स्टाइलिश के दिए महत्वपूर्ण टिप्स, आप भी जानिए

जैन समाज के संत गौरव मुनि ने स्कूल एवं कॉलेज के विद्यार्थियों को पढ़ाई करने के महत्वपूर्ण टिप्स बताए। उन्होंने स्टडी ऑफ स्टाइलिश विषय पर बच्चों को जानकारी दी।

दुर्गAug 02, 2021 / 05:20 pm

Dakshi Sahu

जैन संत गौरव मुनि ने बच्चों को बताए पढ़ाई के तरीके, कोरोनाकाल में स्टडी ऑफ स्टाइलिश के दिए महत्वपूर्ण टिप्स, आप भी जानिए

जैन संत गौरव मुनि ने बच्चों को बताए पढ़ाई के तरीके, कोरोनाकाल में स्टडी ऑफ स्टाइलिश के दिए महत्वपूर्ण टिप्स, आप भी जानिए

दुर्ग. जैन समाज के संत गौरव मुनि ने स्कूल एवं कॉलेज के विद्यार्थियों को पढ़ाई करने के महत्वपूर्ण टिप्स बताए। उन्होंने स्टडी ऑफ स्टाइलिश विषय पर बच्चों को जानकारी दी। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में लगभग 135 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। जय आनंद मधुकर रतन भवन के सभागार में हुए इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में संत गौरव मुनि ने अलग-अलग तरीकों से पढ़ाई करने के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि जैन दर्शन एवं जैन सिद्धांतो के नियम को जीवन में उतारते हुए छोटे छोटे बदलाव के साथ मन लगाकर पढ़ाई की जा सकती है। जिसके सकारात्मक परिणाम मिलेंगे। इस आयोजन में श्रमण संघ स्वाध्याय मंडल श्रमण संघ महिला मंडल एवं आनंद मधुकर पाठशाला के शिक्षक मौजूद थे।
यह दिए टिप्स
– पढ़ाई करते वक्त चेहरा पूर्व एवं उत्तर की दिशा में होना चाहिए
– हमेशा अपने ईष्ट, परमात्मा का स्मरण कर पढ़ाई प्रारंभ करें।
– ध्यान की मुद्रा में जो भी विषय हमें अध्यन करना है उसका मन में स्मरण करना चाहिए।
– उल्टा हाथ नीचे एवं सीधा हाथ ऊपर कर अध्ययन करें।
– नवकार महामंत्र का स्मरण करना चाहिए।
– हमेशा आसन बिछाकर पढ़ाई करने बैंठे।
– अपने अध्यन की पुस्तकों को नीचे जमीन पर नहीं रखें।
– बड़ों को प्रणाम कर अध्यन प्रारंभ करें।
– खाते वक्त पढ़ाई ना करें पढ़ाई करते वक्त खाना नहीं खाएं।
– टीवी मोबाइल के सामने बैठकर पढ़ाई नहीं करना चाहिए।
– खिड़की के सामने बैठकर पढ़ाई नहीं करें।
– जैन समाज के बच्चों को भक्तांबर की छठवीं गाथा सुनकर पढ़ाई प्रारंभ करनी चाहिए।
– शांत वातावरण में खाली जगह पर बैठकर पढ़ाई करना चाहिए।
– जब पढऩे में मन ना लगे तो उतराअध्यन का 11 श्लोक पढऩा चाहिए।
– मां का हाथ सिर पर रखकर 3 बार मंगल पाठ का श्रवण करना चाहिए।
– काले वस्त्र पहनकर पढ़ाई नहीं करना चाहिए।
– परीक्षा देते देने जाते समय घर से निकले तो घी गुड़ खाकर निकले।
– अपनी कोई इच्छा हो तो इच्छा कारेणम की स्तुति करना विद्यार्थियों के लिए लाभ प्रद होता है।।

Home / Durg / जैन संत गौरव मुनि ने बच्चों को बताए पढ़ाई के तरीके, कोरोनाकाल में स्टडी ऑफ स्टाइलिश के दिए महत्वपूर्ण टिप्स, आप भी जानिए

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो