scriptलोकसभा चुनाव-2019 : कूलर की ठंडी हवा भी प्रत्याशी को महंगी पड़ेगी | Lok Sabha Election 2019 : cold wind will also costly the candidate | Patrika News
दुर्ग

लोकसभा चुनाव-2019 : कूलर की ठंडी हवा भी प्रत्याशी को महंगी पड़ेगी

लोकसभा चुनाव प्रचार में इस बार प्रत्याशियों को झुलसा देने वाली गर्मी का सामाना करना पड़ेगा। ऐसी स्थिति में प्रत्याशियों को अपने समर्थकों और प्रचार में लगे कार्यकर्ताओं की आवभगत करना भी भारी मंहगा पड़ेगा।

दुर्गMar 13, 2019 / 11:41 pm

Satya Narayan Shukla

दुर्ग@Patrika. लोकसभा चुनाव प्रचार में इस बार प्रत्याशियों को झुलसा देने वाली गर्मी का सामाना करना पड़ेगा। ऐसी स्थिति में प्रत्याशियों को अपने समर्थकों और प्रचार में लगे कार्यकर्ताओं की आवभगत करना भी भारी मंहगा पड़ेगा। @Patrika. जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्रति गिलास लस्सी की कीमत 30 रुपए निर्धारित की है। इसी तरह चुानव कार्यालय या सभा स्थल पर कूलर है तो 300 रुपए प्रतिदिन के हिसाब से खर्च उनके खाते में जुडेग़ा।
लोकसभा चुनाव में होने वाले खर्च के लिए खाद्य सामग्रियों की दरें निर्धारित
जिला निर्वाचन अधिकारी अंकित आंनद ने बुधवार को लोकसभा चुनाव में होने वाले खर्च के लिए खाद्य सामग्रियों की दरें निर्धारित की है। हालाकि यह खर्च तीन माह पहले हुए विधान सभा चुनाव से अधिक है। @Patrika. सहायक निर्वाचन अधिकारी बीबी पंचभाई ने बताया कि निर्धारित दर के हिसाब से कुल चुनाव खर्च का मूल्यांकन किया जाएगा। इसके आधार पर खर्च को जोड़ा जाएगा। तीन अलग अलग तिथियों में प्रत्याशियों को खर्च का हिसाब देना आवश्यक है। खर्च नहीं देने पर चुनाव आयोग प्रत्याशी को नोटिस जारी करेगा।
१.सभा स्थल के लिए
मंच का निर्माण (१५ बाई १५) १० रुपए प्रति वर्गफीट
पंडाल (१५ बाई १५) ५०० रुपए
दरी व कॉरपेट(१० बाई ६) ३० रुपए
पंखा ८० रुपए प्रति नग
कूलर ३०० रुपए प्रति नग
कूलर बड़ा १००० रुपए
प्लास्टिक चटाई २५० रुपए
टेबल (कामन) ५५ रुपए प्रतिदिन
परदा (१० बाई १५) १५० रुपए
कनात ५० रुपए
सिलिंग पर्दा ३.६० रुपए वर्गफीट
२.प्रचार सामग्री
कपड़े का बैनर ( २ मीटर) २५० रुपए प्रति नग
झंडा साटन कपड़ा १०० रुपए
झंडा सामान्य २५ रुपए
पर्चे हैंड बिल( १-४) १७०० प्रति हजार
पर्चे (१-८) ९५० प्रति हजार
मल्टी कलर फ्लैक्स ८ रुपए प्रति वर्गफीट
होर्डिंग्स प्रति वर्गफीट १० रुपए प्रति वर्गफीट
कट आउट लकड़ी २० रुपए प्रति वर्गफीट
कट आउट फाइबर १५ रुपए प्रति वर्गफीट
गेट स्थापना १५०० रुपए प्रतिदिन
bhilai patrika
३ वाहनों की दर
(डीजल, पेट्रोल शामिल नहीं)
इनोवा पुराना मॉडल २०००
इनोवा नया मॉडल २५००
महेन्द्रा एक्सयूवी ५०० २५००
जीप १०००
सूमो १०००
बोलेरो १२००
स्कार्पियो १४००
इंडिका १०००
विस्टा १०००
सायकल रिक्शा ३००
सायकल २०
ई रिक्शा ५००
ट्रक ५०००
टैम्पो ८००
मिनी ट्रक ३०००
ट्रैक्टर ८००
मैजिक १०००
ड्रायवर खर्च ५०० रुपए प्रतिदिन
३. होटल व गेस्ट हाउस (एक दिन)
सिंगल बेड रुम १५००
डबल बेड रुम १७००
डिलक्स सिंगल बेड २०००
डी-लक्स डबल बेड ३०००
सुइट सिंगल २२००
सुइट डबल २३००
नान एसी सिंगल ६९५
नान एसी डबल ८००

४. फर्नीचर व अन्य सामान(एक दिन का)
कुर्सियां प्लास्टिक ५ रुपए
कुर्सियां स्टील ३० रुपए
सोफा प्रति नग ३०० रुपए
रुई गद्दा २० रुपए
रुई फोम ४० रुपए
वीआईपी कुर्सी ९० रुपए
महाराजा कुर्सी ३२५ रुपए
५. भोजन व चाय नास्ता
नार्मल थाली ७५ रुपए प्रति
स्पेशल थाली १०० रुपए
केसर लस्सी ३० रुपए
समोसा कचौड़ी ८ रुपए प्रति नग
आलू पोहा १५ रुपए प्रति प्लेट
चाय १० रुपए
कॉफी २० रुपए
कोल्ड ड्रिंक २०० एमएल १८ रुपए
कोल्डड्रिंक ६०० एमएल ३५ रुपए
पानी बॉटल एक लीटर २० रुपए
पानी बॉटल हाफ लीटर १० रुपए
६.प्रचार सामग्री
वाल पेटिंग (चूना, नील व गेरू) १० रुपए प्रति वर्गफीट
बैंड बाजा प्रतिदिन (५ व्यक्ति) २५००
बैंड बाजा ( ११ व्यक्ति) ९०००
नाचा (कला जत्था) १००००
तोरन (८ बाई १०) ०.२० पैसा
तोरन छोटा २ रुपए
तोरन बड़ा ३.५० रुपए
टोपी २५ रुपए
टोपी (कागज) ३ रुपए
गमछा ३० रुपए
बिल्ला १.५० पैसे प्रतिनग
दुपट्टा १५ रुपए
७. प्रसार के लिए
संगीत सभा १५००० प्रतिदिन
लाई जनरेटर ५किलोवाट २५००
जनरेटर १० किलोवाट ५०००
लाउडस्पीकर १५००
रिक्शा गाड़ी साउंड ११००
ई-रिक्शा १३००
हैलोजन लाइट १५०
मककरी लाइट २५०
झालर लाइट १००
संगीत सभा में लगने वाला माइक ५५००

८. सभा के लिए
पीआईपी सभा २०००० प्रतिदिन
सामान्य सभा १५०००
माला चोटा २०
माला बड़ा ५०
गुलदस्ता ५०
गुलदस्ता बड़ा १००
एलईडी डिस्प्ले २५०० प्रति १२ घंटा
प्रोजेक्टर २५०० प्रति दिवस
१० अन्य खर्च
पार्टी कार्यालय किराया २५ रुपए प्रति वर्गफीट प्रतिदिन
होर्डिंग शुल्क नेशनल हाइवे ५७ रुपए वर्गफीट
नगर के अन्य स्थान पर होर्डिंग्स ३७ रुपए वर्गफीट
ग्रामीण क्षेत्र में होर्डिंग्स १६ रुपए वर्गफीट
एजेंट पर व्यय २५० रुपए प्रतिदिन
हेलीपैड पूर्व निर्माण में बेरीकेटिंग ३३४१ रुपए
कच्चा हेलीपेड निर्माण ४३४१ रुपए
बिना बेरिकेटिंग हेलीपेड १३४१

Home / Durg / लोकसभा चुनाव-2019 : कूलर की ठंडी हवा भी प्रत्याशी को महंगी पड़ेगी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो