scriptBreaking: CG में अंतिम चरण का मतदान थमा, दुर्ग लोकसभा क्षेत्र में 63.33% हुई वोटिंग, 23 मई को आएंगे नतीजे, Video | Lok sabha election Durg 2019 | Patrika News
दुर्ग

Breaking: CG में अंतिम चरण का मतदान थमा, दुर्ग लोकसभा क्षेत्र में 63.33% हुई वोटिंग, 23 मई को आएंगे नतीजे, Video

दुर्ग लोकसभा सीट पर कुल 63.33 फीसदी वोटिंग हुई है। निर्वाचन नियमों के अनुसार 25 से 30 मतदान केंद्रों में पर्ची बांटकर फिलहाल वोटिंग चल रही है।

दुर्गApr 23, 2019 / 06:30 pm

Dakshi Sahu

patrika

Breaking: CG में अंतिम चरण का मतदान थमा, दुर्ग लोकसभा क्षेत्र में 63.33% हुई वोटिंग, 23 मई को आएंगे नतीजे, Video

भिलाई. दुर्ग लोकसभा क्षेत्र में शाम 5 बजते ही मतदान थम गया। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ में अंतिम चरण का मतदान खत्म हो गया। निर्वाचन आयोग से जारी आंकड़ों के मुताबिक दुर्ग लोकसभा सीट पर कुल 63.33 फीसदी वोटिंग हुई है। निर्वाचन नियमों के अनुसार 25 से 30 मतदान केंद्रों में पर्ची बांटकर फिलहाल वोटिंग चल रही है। ऐसे में मतदान का आंकड़ा आगे और भी बढ़ेगा। देर शाम वोटिंग के अंतिम आंकड़े जारी किए जाएंगे। फिलहाल सबसे ज्यादा पाटन विधानसभा क्षेत्र में 73 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई है। वहीं अहिवारा विधानसभा क्षेत्र में सबसे कम 56 फीसदी मतदान हुआ है।
बेमेतरा जिले में दिखा मतदाताओं का उत्साह
दुर्ग के साथ ही बेमेतरा जिले में भी मंगलवार को वोटिंग हुई। यहां बेमेतरा, नवागढ़, साजा तीनों विधानसभा क्षेत्रों में मतदाताओं का खासा उत्साह देखने मिला। बेमेतरा जिले में सबसे ज्यादा नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र में 65.20 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई है। अंतिम आंकड़े देर शाम निर्वाचन कार्यालय से जारी होंगे।
दुर्ग लोकसभा क्षेत्र, विधानसभावार शाम 5 बजे मतदान का प्रतिशत
पाटन विस. -73. 00
दुर्ग ग्रामीण विस.- 65.43
दुर्ग शहर विस.- 58.00
भिलाई विस.- 64.40
वैशालीनगर विस.- 55.98
अहिवारा विस. – 56.00
साजा विस.- 67.50
बेमेतरा विस. – 64. 50
नवागढ़ विस.- 65.20
इनके बीच सीधा मुकाबला
दुर्ग लोकसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी विजय बघेल और कांग्रेस की प्रतिमा चंद्राकर के बीच सीधा मुकाबला है। वहीं बसपा की गीतांजलि दोनों को तीसरे फ्रंट के रूप में चुनौती दे रही है। मतदान थमते ही 21 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला ईवीएम में कैद हो गया है। 23 मई को चुनाव का नतीजा आएगा।

Home / Durg / Breaking: CG में अंतिम चरण का मतदान थमा, दुर्ग लोकसभा क्षेत्र में 63.33% हुई वोटिंग, 23 मई को आएंगे नतीजे, Video

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो