scriptये क्या.. छह महीने भी नहीं बीते और सात निकायों के मतदाता सूची में फिर आ गई 5700 से ज्यादा दावा-आपत्तियां | Over 5700 objections to the voter list | Patrika News
दुर्ग

ये क्या.. छह महीने भी नहीं बीते और सात निकायों के मतदाता सूची में फिर आ गई 5700 से ज्यादा दावा-आपत्तियां

लोकसभा चुनाव के ठीक पहले मतदाता सूची में दावा-आपत्तियों के आधार पर संशोधन किए गए थे। चुनाव को अभी छह महीने भी नहीं हुए और 7 निकायों के मतदाता सूची में फिर से 5748 दावा-आपत्तियां आ गईं हैं।

दुर्गSep 19, 2019 / 02:45 pm

Hemant Kapoor

 महीने भी नहीं बीते और सात निकायों के मतदाता सूची में फिर आ गई 5700 से ज्यादा दावा-आपत्तियां

सात निकायों के मतदाता सूची में 5700 से ज्यादा दावा-आपत्तियां

दुर्ग. लोकसभा चुनाव के ठीक पहले मतदाता सूची में दावा-आपत्तियों के आधार पर संशोधन किए गए थे। चुनाव को अभी छह महीने भी नहीं हुए और 7 निकायों के मतदाता सूची में फिर से 5748 दावा-आपत्तियां आ गईं हैं। इनमें 4646 दावे मतदाता सूची में नाम जोडऩे की है। वहीं 772 आवेदन नाम काटने और 330 लोगों ने मतदाता सूची में दर्ज जानकारी में संसोधन के लिए आपत्तियां दर्ज कराई है। बता दे कि लोकसभा चुनाव के पूर्व जिस मतदाता सूची में सुधार किया गया था, उसी सूची के आधार पर नगरीय निकायों के लिए मतदाता सूची तैयार की गई है।

अंतिम दिन ही 3856 आवेदन
पुनरीक्षण के दौरान खास बात यह रही कि अंतिम दिन यानि 16 सितंबर को ही आधे से ज्यादा 3856 आवेदन जमा कराए गए। इनमें 2354 आवेदन नाम जोडऩे से संबंधित है। वहीं 471 आवेदन नाम काटने और 131 आवेदन दर्ज जानकारी में सुधार के लिए हैं।

आवेदन नहीं लेने की शिकायत
मतदाता सूची में नाम जोड़वाने के अंतिम दिन कुछ केंद्रों में कर्मचारियों द्वारा आवेदन नहीं लेने की भी शिकायत सामने आई है। जोगी कांग्रेस नेता विजय चंद्राकर ने बताया कि दुर्ग के वार्ड 46 पद्मनाभपुर के नवीन प्राथमिक शाला में आधा दर्जन से ज्यादा लोगों को इसके कारण बिना आवेदन दिए ही लौटना पड़ा।

सबसे ज्यादा आवेदन दुर्ग में
जिला निर्वाचन कायार्लय से मिली जानकारी के मुताबिक सबसे ज्यादा आवेदन दुर्ग नगर निगम में आएं है। इनमें 2964 नाम जोड़ने के, 265 संशोधन के और 292 आवेदन नाम काटने से संबंधित है। नगर निगम भिलाई में केवल 38 आवेदन आए हैं। इनमें नाम जोड़ने के 28, संशोधन के 5 और नाम काटने के 5 आवेदन शामिल है।

Home / Durg / ये क्या.. छह महीने भी नहीं बीते और सात निकायों के मतदाता सूची में फिर आ गई 5700 से ज्यादा दावा-आपत्तियां

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो