scriptगिरफ्तारी वारंट देखकर बिफर गए डॉक्टर साहब, घर पहुंचे SI को तेवर दिखाकर लौटा दिया बैरंग | SI went to arrest the doctor in the murder case in Bhilai | Patrika News
दुर्ग

गिरफ्तारी वारंट देखकर बिफर गए डॉक्टर साहब, घर पहुंचे SI को तेवर दिखाकर लौटा दिया बैरंग

हत्या (Murder in Chhattisgarh)जैसे गंभीर मामले की सुनवाई पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर(Doctor) के अनुपस्थित रहने के कारण आठ माह से टलती जा रही है। डॉक्टर पुलिस (Bhilai police) के साथ न्यायालय (Durg District court) नहीं जाना चाहते।

दुर्गSep 12, 2019 / 11:19 am

Dakshi Sahu

गिरफ्तारी वारंट देखकर बिफर गए डॉक्टर साहब, घर पहुंचे SI को तेवर दिखाकर लौटा दिया बैरंग

गिरफ्तारी वारंट देखकर बिफर गए डॉक्टर साहब, घर पहुंचे SI को तेवर दिखाकर लौटा दिया बैरंग

दुर्ग . हत्या (Murder in Bhilai) जैसे गंभीर मामले की सुनवाई पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर (Doctor in Chhattisgarh) के अनुपस्थित रहने के कारण आठ माह से टलती जा रही है। न्यायालय (Durg District court)ने पिछली सुनवाई में रायपुर जिला अस्पताल (Raipur District hospital)के डॉक्टर ओपी टंडन के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया था, लेकिन पुलिस डॉक्टर को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करने में नाकाम रही। इधर न्याय में मिलने में विलंब होने के कारण बचाव पक्ष ने डॉक्टर का अवसर समाप्त करने का आवेदन पेश किया है। बुधवार को आवेदन पर सुनवाई के बाद न्यायाधीश हरीश अवस्थी ने फैसला को सुरक्षित रखा है।
Read more: मोहरेंगा स्कूल मैदान में स्पार्किंग होने के बाद बिजली का तार टूटा, करंट से झुलसी छात्रा

पुलिस ने बताया डॉक्टर ने कैसे दिखाए तेवर
पुरानी भिलाई थाना के सब इंस्पेक्टर धु्रव ने न्यायालय में हाजिर होकर बताया कि डॉ. ओपी टंडन की गिरफ्तारी वारंट तामिल कराने घर गया था। तब डॉक्टर बाजार गए हुए थेे। घर से नंबर लेकर डॉक्टर से चर्चा करने पर वे बिफर गए। तेवर दिखाते हुए कहा कि उनकी अलग प्रतिष्ठा है। वे पुलिस के साथ न्यायालय नहीं जाना चाहते। इसके बाद बैरंग लौटना पड़ा। सब इंस्पेक्टर के इस कथन के बाद न्यायालय ने प्रकरण पर अपना फैसला सुरक्षित रखा है।
इस मामले की चल रही है सुनवाई
भिलाई-तीन पुलिस को 8 जून 2017 को रामकुमार तिर्की क ा शव शत प्रतिशत झुलसे हालत में मिला था। पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव को रायपुर मेडिकल कॉलेज भेजा। रिपोर्ट में खुलासा हुआ रामकुमार तिर्की की मौत सामान्य नहीं हत्यात्मक है। इसके बाद पुलिस ने संदेह के आधार पर रामकुमार तिर्की के साढू घनश्याम साहू को गिरफ्तार किया। वह न्यायिक अभिरक्षा में जेल में है। प्रकरण के मुताबिक मृतक ने प्रेम विवाह किया था।
Read more: कोर्ट का वारंट देखकर परेशान डाकिया फंदे पर झूला, पेड़ पर पिता का शव देखकर चीख पड़ा बेटा….

घटना के दिन घनश्याम मुलाकात करने पहुंचा था। दोनों ने शराब पी। इसके बाद दोनों के बीच विवाद हुआ था। अधिवक्ता बचााव पक्ष प्रदीप नेमा ने बताया कि लगातार समंस और गिरफ्तारी वारंट जारी क रने के बाद भी डॉक्टर उनुपस्थित है। हमने न्यायालय में आवेदन प्रस्तुत किया है कि सुनवाई में डॉक्टर का अवसर समाप्त किया जाए। आवेदन पर फैसला आना शेष है।

Home / Durg / गिरफ्तारी वारंट देखकर बिफर गए डॉक्टर साहब, घर पहुंचे SI को तेवर दिखाकर लौटा दिया बैरंग

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो