scriptइंग्लैंड की महिला से फेसबुक पर दोस्ती करके मन में फूट गए लड्डू, चैटिंग के दौरान हुआ कुछ ऐसा… | Teacher became a victim of fraud by befriending England woman on FB | Patrika News
दुर्ग

इंग्लैंड की महिला से फेसबुक पर दोस्ती करके मन में फूट गए लड्डू, चैटिंग के दौरान हुआ कुछ ऐसा…

फेसबुक (facebook) पर इंग्लैंड की महिला से दोस्ती करके खुश हो रही शिक्षिका मंजूशा ताम्रकार ठगी (online farud in Bhilai) की शिकार हो गई। महिला ने शिक्षिका से कोरियर से सामान भेजने के एवज में ऑनलाइन 45 हजार रुपए ट्रांसफर करा लिए।

दुर्गSep 22, 2019 / 04:03 pm

Dakshi Sahu

इंग्लैंड की महिला से फेसबुक पर दोस्ती करके मन में फूट गए लड्डू, चैटिंग के दौरान हुआ कुछ ऐसा...

इंग्लैंड की महिला से फेसबुक पर दोस्ती करके मन में फूट गए लड्डू, चैटिंग के दौरान हुआ कुछ ऐसा…

भिलाई. फेसबुक (facebook chating) पर इंग्लैंड (England) की महिला से दोस्ती करके खुश हो रही शिक्षिका (Teacher)मंजूशा ताम्रकार ठगी की शिकार हो गई। सेंट्रा मरीन नाम की महिला ने शिक्षिका से कोरियर से सामान भेजने के एवज में ऑनलाइन 45 हजार रुपए ट्रांसफर करा लिए। इसके बाद उसे कोरियर से भेजे रुपयों का पैकेट होने का झांसा देकर सवा लाख रुपए की डिमांड कर दी। शिक्षिका ने सिटी कोतवाली (Bhilai police) पहुंचकर शिकायत की।
Read more: Tik Tok पर हीरो बनकर नाबालिग गर्लफ्रेंड का बीयर पीते वीडियो कर दिया वायरल, पुलिस भी देखकर हैरान

सेंट्रा मरीन ने फेसबुक मैसेंजर पर कहा कि उसने इंग्लैंड से लेडीस पर्स, मोबाइल, लैपटॉप, टी शर्ट, नेक लेस आदि सामान कोरियर से भेजा है। वह डिलाइट कोरियर से सर्विस सेंटर से पार्सल ले लें। शिक्षिका खुश हुई, लेकिन जब उसे पार्सल का वजन 28 किलो बताते हुए 45000 रुपए जमा करने को कहा तो वह हिचक गई। तब सेंट्रा ने उसे बताया कि उसने पार्सल में डॉलर का पैकेट भी भेजा है जो उसके भाई की पढ़ाई के लिए है।
इसके बाद महिला ने अपने पुत्र आयुष के जरिए ऑनलाइन पेमेंट क्रमश: 30 हजार और 15 हजार भुगतान कराया। टीआई सिटी कोतवाली सुरेश धु्रव ने बताया कि महिला की शिकायत पर हमने धोखाधड़ी का अपराध दर्ज किया है। हर बिन्दु पर जांच शुरू कर दी गई है। फेसबुक अकाउंट व नंबर की जांच की जा रही है।
Read more: आप भी चाहते हैं एक महीने में अमीर बनना, तो ये महिला सोने की पोटली में फूंकती है दोगुना करने का मंत्र, पढि़ए कैसे

एटीएम (ATM Fraud in Bhilai) से पैसा निकालने गई युवती के साथ ठगी
उतई पतोरा की हेमपुष्पा खरे (30 वर्ष) अपने भाई के साथ उतई चौक एटीएम (ATM) से पैसा निकालने गई थी। उसने एटीएम से 6 हजार रुपए निकाला, लेकिन उसे सभी बड़े नोट मिले। उसी दौरान एक युवक एटीएम में घुस आया। उसने हेमपुष्पा से पैसे मांगते हुए कहा कि पेट्रोल पंप से चिल्लर करवा देता हूं।
हेमपुष्पा उसके झांसे में आ गई। उसके साथ अपने भाई को भेजी। आरोपी पेट्रोल पंप जाकर उसे रोड पर खड़ा कर दिया और दुकान से चिल्लर कराने गया और लौटकर नहीं आया। उतई टीआई अवधराम साहू ने बताया कि धोखाधड़ी के तहत अपराध दर्ज कर मामले को जांच में लिया है। हालांकि पुलिस इसकी पुष्टि नहीं कि है, आरोपी को हिरासत में ले लिया है।

Home / Durg / इंग्लैंड की महिला से फेसबुक पर दोस्ती करके मन में फूट गए लड्डू, चैटिंग के दौरान हुआ कुछ ऐसा…

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो