scriptघर से बिना बताए पिकनिक मनाने निकली 10, 9 और 8 साल की तीन बच्चियां, रेलवे स्टेशन में रोते हुए मिलीं, फिर… | Three girls who went for picnic in Bhilai went missing | Patrika News
दुर्ग

घर से बिना बताए पिकनिक मनाने निकली 10, 9 और 8 साल की तीन बच्चियां, रेलवे स्टेशन में रोते हुए मिलीं, फिर…

घटना कुम्हारी थाना क्षेत्र की है। बच्चियों के अचानक गायब होने से पुलिस के साथ परिजन भी सकते में आ गए थे। उन्हें किसी अनहोनी का डर सताने लगा था।

दुर्गDec 22, 2021 / 11:30 am

Dakshi Sahu

घर से बिना बताए पिकनिक मनाने निकली 10, 9 और 8 साल की तीन बच्चियां, रेलवे स्टेशन में रोते हुए मिलीं, फिर...

घर से बिना बताए पिकनिक मनाने निकली 10, 9 और 8 साल की तीन बच्चियां, रेलवे स्टेशन में रोते हुए मिलीं, फिर…

भिलाई. घर से बिना बताए तीन बच्चियां पिकनिक प्लान कर निकल गई। काफी देर तक जब तीनों घर नहीं लौटी तो परिजनों के होश उड़ गए। काफी खोजबीन करने के बाद भी जब उनका कहीं पता नहीं चला तो परिजनों ने थाने जाकर गुमशुदगी दर्ज कराई। पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेकर बच्चियों की खोजबीन शुरू की। तीनों बच्चियां सोमवार देर रात रायपुर स्टेशन में रोत हुई मिली। पुलिस ने तीनों को सकुशल बरामद किया जिसके सबने राहत की सांस ली। उन्हें परिजनों को सौंप दिया। घटना कुम्हारी थाना क्षेत्र की है। बच्चियों के अचानक गायब होने से पुलिस के साथ परिजन भी सकते में आ गए थे। उन्हें किसी अनहोनी का डर सताने लगा था।
ट्रेन से पहुंच गई सिलियारी
कुम्हारी थाना पुलिस ने बताया कि सोमवार सुबह 10 बजे साईं आशीष कालोनी निवासी 10, 9 और 8 वर्ष की तीन बच्चियां घर से बिना बताए निकल गई थी। पिकनिक प्लान कर कुम्हारी से बस में सवार होकर दुर्ग बस स्टैंड पहुंची। वहां से ऑटो पर सवार होकर रेलवे स्टेशन गई। जहां ट्रेन से सिलियारी में तीनों उतर गईं। फिर वहां ट्रेन नहीं मिली तो घबराकर रोने लगे। एक महिला ने पूछा तो बच्चियों ने कुम्हारी में घर का पता बताया। उसने रायपुर वाली ट्रेन पर तीनों बच्चियों को चढ़ा दिया।
रायपुर रेलवे स्टेशन में रोते हुई मिली
तीनों बच्चियां जब रायपुर रेलवे स्टेशन पहुंची तो वहां भीड़भाड़ देखकर घबरा गईं। एक जगह पर बैठकर रो रही थी। इधर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर उनकी खोजबीन शुरू की। मोबाइल लोकेशन के आधार पर पुलिस ने जीआरपी दुर्ग और रायपुर स्टेशन में सूचना दी। रायपुर जीआरपी पुलिस ने तीनों बच्चियों को रेलवे स्टेशन से अपने कब्जे में लिया और दुर्ग पुलिस को सूचना दी। तब जाकर दुर्ग पुलिस ने राहत की सांस ली। देर रात कुम्हारी थाना पुलिस रायपुर रेलवे स्टेशन पहुंची और रात करीब 10 बजे बच्चियों को वापस लाई। इसके बाद परिजनों ने राहत की सांस ली।
नाबालिग से बलात्कार का आरोपी गिरफ्तार
बालोद में नाबालिग से बलात्कर के आरोपी को रनचिरई पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। थाना प्रभारी यामन देवांगन ने बताया कि प्रार्थी ने 9 दिसंबर को मामले की रिपोर्ट लिखाई। उसके अनुसार उसकी नाबालिग लड़की 5 दिसंबर से बिना किसी को कुछ बताए गायब हो गई। तलाश भी की, लेकिन कुछ पता नहीं चला। अज्ञात व्यक्ति पर भगा ले जाने का शक है। विवेचना में पता चला कि आरोपी नाबालिग को हैदराबाद ले गया है। टीम गठित की गई थी। इसी दौरान लड़की वापस घर आ गई और घटना की जानकारी दी। महिला विवेचक ने बयान लिया। पीडि़ता ने बताया कि आरोपी ने शादी का प्रलोभन देकर उसे हैदराबाद ले गया और जबर्दस्ती कई बार शारीरिक संबंध बनाया। फिर उसे वापस लाकर दुर्ग छोड़ दिया। जहा से वह घर आई। प्रकरण में धारा 366, 376(2)(ढ) भादवि. 4,5(ठ)6 पाक्सो एक्ट जोड़ा गया। इसके बाद आरोपी को खोज निकाला और 21 दिसंबर को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया।

Home / Durg / घर से बिना बताए पिकनिक मनाने निकली 10, 9 और 8 साल की तीन बच्चियां, रेलवे स्टेशन में रोते हुए मिलीं, फिर…

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो