scriptदुर्ग जिले में धर्मांतरण की आहट, गुस्साए ग्रामीणों ने पुलगांव थाना घेरा, विशेष समुदाय के लोगों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े | Villager protested in police station after conversion incident in Durg | Patrika News
दुर्ग

दुर्ग जिले में धर्मांतरण की आहट, गुस्साए ग्रामीणों ने पुलगांव थाना घेरा, विशेष समुदाय के लोगों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े

दुर्ग जिले के एक गांव में धर्मांतरण की सूचना के बाद ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा। गुस्साए ग्रामीण धर्मांतरण के लिए उकसाने की शिकायत लेकर सीधे पुलगांव थाना पहुंच गए।

दुर्गJan 25, 2021 / 01:27 pm

Dakshi Sahu

दुर्ग जिले में धर्मांतरण की आहट, गुस्साए ग्रामीणों ने पुलगांव थाना घेरा, विशेष समुदाय के लोगों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े

दुर्ग जिले में धर्मांतरण की आहट, गुस्साए ग्रामीणों ने पुलगांव थाना घेरा, विशेष समुदाय के लोगों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े

भिलाई. दुर्ग जिले के एक गांव में धर्मांतरण की सूचना के बाद ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा। गुस्साए ग्रामीण धर्मांतरण के लिए उकसाने की शिकायत लेकर सीधे पुलगांव थाना पहुंच गए। लगभग तीन घंटे तक थाना घेरकर विरोध किया। ग्रामीण एक विशेष समुदाय से ताल्लुक रखने वाले ग्राम पीपरछेड़ी के चार परिवारों के खिलाफ जुर्म दर्ज करने की मांग करने लगे। इस बीच थाने में काफी तनाव की स्थिति निर्मित हो गई। ग्रामीणों का प्रदर्शन देखकर टीआई ने अतिरिक्त बल बुला लिया। इसी बीच प्रदर्शन की सूचना पर सीएसपी विवेक शुक्ला पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों को समझाया और शिकायत की जांच के बाद उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया तब जाकर ग्रामीण देर शाम घर लौटे।
धर्मांतरण की कई बार की शिकायत
रविवार को पुलगांव थाना का पीपरछेड़ी गांव के लोगों ने घेराव कर दिया। उनका आरोप था कि गांव में एक विशेष समुदाय के चार परिवार के लोग आकर रहने लगे हैं, जो गांव के लोगों को प्रलोभन देकर धर्मान्तरण करवा रहे हैं। उनके खिलाफ कई बार थाने में शिकायत की गई लेकिन किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं हुई। रविवार को करीब 70 की संख्या में विरोध करने ग्रामीण थाना पहुंच गए। धर्मांतरण कराने वाले परिवार के खिलाफ जुर्म दर्ज करने की मांग करने लगे।
सीएसपी ने समझाया, तब उठी महिला
ग्रामीणों के सर्मथन में बीजेपी और बजरंग दल के कार्यकर्ता भी थाने पहुंच गए थे। थाना में करीब 3 घंटे तक प्रदर्शन किया। इधर उग्र भीड़ देख पुलगांव टीआई उत्तम वर्मा ने अतिरिक्त बल बुला लिया। जब स्थिति बिगडऩे लगी तो उन्होंने सीएसपी विवेक शुक्ला को इसकी जानकारी दी। विवेक शुक्ला मौके पर पहुंचे। उन्होंने प्रदर्शनकारियों से चर्चा की। उन्हें समझाया किया कि पहले गांव में आकर जांच करेंगे। इसके बाद प्रकरण दर्ज कर लिया जाएगा। बिना जांच किए शिकायत पर जुर्म दर्ज नहीं होगा। तब ग्रामीण उनकी बात माने और गांव लौट गए। ग्रामीणों ने कहना कि विशेष समुदाय के लोग प्रार्थना और अन्य तरह के प्रलोभन देकर भोले-भाले ग्रामीणों को बहका रहे हैं। साथ ही धर्मांतरण के लिए उन पर दबाव भी बना रहे हैं।

Home / Durg / दुर्ग जिले में धर्मांतरण की आहट, गुस्साए ग्रामीणों ने पुलगांव थाना घेरा, विशेष समुदाय के लोगों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो