scriptभारत-पाकिस्तान के बंटवारे का दर्द बयान करती 10 तस्वीरें | 10 rare photos of India and Pakistan partition | Patrika News
दस का दम

भारत-पाकिस्तान के बंटवारे का दर्द बयान करती 10 तस्वीरें

15 अगस्त 1947 को भारत-पाकिस्तान बने दो स्वतंत्र राष्ट्र
बंटवारे के बाद भी अंग्रेजों ने कई नीतियों को कपटपूर्ण तरीके से लागू कराया
कुर्बानी बड़ी याद छोटी

नई दिल्लीAug 10, 2019 / 01:06 pm

Priya Singh

10 rare photos of India and Pakistan partition

नई दिल्ली। भारत पाकिस्तान के बीच का बंटवारा ( India Pakistan Partition ) केवल ज़मीन का नहीं था। 15 अगस्त 1947 को हुए इस बंटवारे में दोनों मुल्कों के लोगों की भावनाओं का भी बंटवारा हो गया था। बंटवारे के दौरान लोगों को अपना घर छोड़ना पड़ा, अपनों को खोना पाड़ा था। आइए नज़र डालते हैं बंटवारे की कुछ दुर्लभ तस्वीरों पर।

two separate countries India and Pakistan

आजादी के सुनहरे भविष्य के लालच में देश की जनता ने विभाजन का जहरीला घूंट पी लिया।

partition
आखिर क्या कारण थे, जिनकी वजह से देश दो टुकड़ों में बंट गया।

graphic content

अंग्रेजी हुकूमत का भारत को स्वतंत्र करने से पहले ये बेहद ही शर्मनाक काम था। ‘फूट डालो और राज करो।’

Extremely Rare Photos of 1947

अंग्रेजों ने ऐसा इसलिए किया ताकि भारत को स्वतंत्र करने के बाद भी उन्हें अधिक से अधिक लाभ मिल सके।

rare photos
‘फूट डालो’ की नीति के साथ अंग्रेजों ने कई नीतियों को कपटपूर्ण तरीके से लागू कराया।
women after partition
15 अगस्त 1947 की आधी रात को भारत और पाकिस्तान कानूनी तौर पर दो स्वतंत्र राष्ट्र बने।

large evil loomed over the population

पाकिस्तान की सत्ता परिवर्तन की रस्में 14 अगस्त को कराची में की गईं। ऐसा इसलिए किया गया कि लुइस माउंटबैटन, करांची और नई दिल्ली दोनों जगह की रस्मों में हिस्सा ले सके।

india pakistan

इसलिए पाकिस्तान में स्वतंत्रता दिवस 14 अगस्त और भारत में 15 अगस्त को मनाया जाता है।

living dead

भारत के विभाजन से करोड़ों लोग प्रभावित हुए। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बंटवारे के दौरान हुई हिंसा में करीब 5 लाख लोग मारे गए और करीब 1.45 करोड़ लोगों ने अपना घर-बार छोड़कर बहुमत संप्रदाय वाले देश में शरण ली।

Home / Dus Ka Dum / भारत-पाकिस्तान के बंटवारे का दर्द बयान करती 10 तस्वीरें

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो