scriptमोहाली से जीकरपुर का सफर होगा आसान  | mohali to jeekarpur way will be more easy | Patrika News
चंडीगढ़ पंजाब

मोहाली से जीकरपुर का सफर होगा आसान 

15 दिनों में आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा ये पुल।

चंडीगढ़ पंजाबDec 13, 2014 / 11:44 am

अभिषेक श्रीवास्तव

bridge

bridge

मोहाली। जगतपुरा में गंदे नाले पर बनाए जा रहे पुल को 15 दिनों में आम जनता के लिए खोल दिए जाने पर मोहाली से जीकरपुर, डेराबस्सी जाने वालों को चं डीगढ़ नहीं जाना पड़ेगा जिससे सफर और आसान हो जाएगा।

जिला योजना कमेटी के चेयरपर्सन अमनजोत कौर ने पुल के निर्माण का जायजा लेते हुए बताया कि पुल पर 3 करोड़ 41 लाख 44 हजार रूपये की लागत से क ाम किया जा रहा है। पुल 182.43 फुट लंबा है। जबकि पुल की चौड़ाई 42 फुट है। पुल का काम पूरा होने के बाद करीब 18 गांवों के लोगों को फायदा होगा। वे आपात स्थिति में भी शहर से जुड़े रहेंगे।

इसके अलावा मोहाली से जीरकपुर, डेराबस्सी जाने वाले चंडीगढ़ जाने की बजाए उक्त सड़क को ही चुनेंगे। इससे उनके टाइम और पैसे दोनों की बचत होगी। इसके अलावा इससे चंडीगढ़ की सड़कों पर भी ट्रैफिक कम होगा। चेयरपर्सन ने बताया कि पुल का निर्माण आधुनिक तकनीक से किया जा रहा है।

लोक निर्माण विभाग के एक्सईएन गुरसेवक सिंह ने बताया कि पुल पर रोड सेफ्टी सिस्टम विकसित किया जा रहा है। 

Home / Chandigarh Punjab / मोहाली से जीकरपुर का सफर होगा आसान 

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो