scriptशास्त्रीय संगीत डालता है बच्चों की मस्तिष्क कोशिकाओं पर सकारात्मक प्रभाव | Classical music puts positive influences on brain cells of children | Patrika News
दस का दम

शास्त्रीय संगीत डालता है बच्चों की मस्तिष्क कोशिकाओं पर सकारात्मक प्रभाव

6 से 8 साल के बच्चों को जलतरंग, काष्ट तरंग, पाइप तरंग, सितार व पियानो सुनाने से उन्हें स्वस्थ रखने में मदद मिलती है।

Jan 04, 2018 / 11:21 pm

जमील खान

Classical Music

संगीत हमारे जीवन में कुछ इस कदर रच बस गया है, इसके बिना अब जीवन की कल्पना करना ही मुश्किल है। संगीत सिर्फ हमारे मनोरंजन का साधन मात्र नहीं है, बल्कि वह हमें हैल्दी रखने में भी काफी कारगर है। खासतौर से बच्चों को संगीत के सात सुरों के माध्यम से हैल्दी रखा जा सकता है।

Home / Dus Ka Dum / शास्त्रीय संगीत डालता है बच्चों की मस्तिष्क कोशिकाओं पर सकारात्मक प्रभाव

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो