scriptदिवाली 2019 : नरक चतुर्दशी को भूलकर भी न करें ये 10 काम, आ सकती है दरिद्रता | Diwali 2019 : do not commit these mistakes on narak chaturdashi | Patrika News
दस का दम

दिवाली 2019 : नरक चतुर्दशी को भूलकर भी न करें ये 10 काम, आ सकती है दरिद्रता

Narak Chaturdashi 2019 : नरक चतुर्दशी पर यमराज की पूजा करते समय न करें ये गलतियां
जीव हत्या करने से लग सकता है पाप, रुक सकती है तरक्की

नई दिल्लीOct 25, 2019 / 04:40 pm

Soma Roy

narak_chaudas_1.jpg
नई दिल्ली। नरक चतुर्दशी दिवाली का दूसरा दिन होता है। इस दिन यमराज की पूजा की जाती है। इस दिन को छोटी दिवाली, रूप चौदस, काली चौदस आदि नामों से भी जाना जाता है। यूं तो नरक चौदस पर दीप दान करने और साफ-सफाई रखने से घर में खुशहाली आती है। मगर इस दिन कुछ कामों को करने से बचना चाहिए। वरना साल भर घर में दरिद्रता का वास हो सकता है।
1.नरक चतुर्दशी के दिन जिन लोगों के पिता जीवित हैं वह भूलकर भी तिल से यम देव का तर्पण न करें। ऐसा करने से परिवार पर संकट आने का खतरा रहता है।

2.नरक चतुर्दशी के दिन जीव हत्या नहीं करनी चाहिए। चूंकि इस दिन यमराज की पूजा की जाती है ऐसे में हत्या से पाप लगेगा।
3.नरक चतुर्दशी के दिन घर के दक्षिण दिशा को गंदा नहीं रखना चाहिए। क्योंकि इसे यम का कोना माना जाता है। इससे आपके पितर नाराज हो सकते हैं।

4.नरक चतुर्दशी के दिन तेल का दान बिल्कुल भी न करें। क्योंकि ऐसा करने से घर में लक्ष्मी नहीं टिकती है।
5.नरक चतुर्दशी के दिन कभी देर से सोकर नहीं उठना चाहिए। ऐसा करने से भाग्य हमेशा के लिए सो जाता है।

chaudas.jpg
6.नरक चतुर्दशी के दिन झगड़ा नहीं करना चाहिए। ऐसा करने से हमेशा नकारात्मकता का महौल रहता है।
7.नरक चतुर्दशी के दिन भूलकर भी मांसाहारी भोजन न करें। कहते हैं ऐसा करने पर आपको नर्क की यातनाएं भोगनी पड़ सकती हैं।

8.नरक चतुर्दशी के दिन मदिरा पान न करें। इन्हें तामसिक प्रवृत्ति का माना जाता है।
9.नरक चतुर्दशी के दिन झाडू को पैर न मारें और न हीं झाडू को खड़ा करके रखें। ऐसा करने से धन का खर्च बढ़ सकता है।

10.नरक चतुर्दशी के दिन भूलकर भी अन्न का अपमान न करें। ऐसा करने से हमेशा अन्न के लिए तरसना पड़ सकता है।

Home / Dus Ka Dum / दिवाली 2019 : नरक चतुर्दशी को भूलकर भी न करें ये 10 काम, आ सकती है दरिद्रता

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो