scriptमंगलवार के दिन कर लें इन में से कोई एक उपाय, छप्पर फाड़कर बरसेगा धन | do one of these solution on tuesday to get money | Patrika News
दस का दम

मंगलवार के दिन कर लें इन में से कोई एक उपाय, छप्पर फाड़कर बरसेगा धन

मंगलवार के दिन कुछ बहुत ही सरल उपाय करने से आपको धन, संपदा, संपत्ति का वरदान मिलता है।

Dec 04, 2018 / 12:00 pm

नितिन शर्मा

मंगलवार के दिन कर लें इन में से कोई एक उपाय, छप्पर फाड़कर बरसेगा धन

मंगलवार के दिन कर लें इन में से कोई एक उपाय, छप्पर फाड़कर बरसेगा धन

नई दिल्ली। मंगलवार का दिन बहुत ही शुभ माना जाता है और इस दिन किसी नए कार्य की शुरूआत करना बहुत ही फायदे का सौदा रहता है। इस दिन हनुमान जी का आशीर्वाद लेकर शुभ कार्यों की शुरूआत करने से उस काम में जरूर सफलता और प्रगति मिलती है। मंगलवार के दिन कुछ बहुत ही सरल उपाय करने से आपको धन, संपदा, संपत्ति का वरदान मिलता है।
1.मंगलवार के दिन गाय को रोटी खिलाना बहुत ही शुभ माना जाता है। इस दिन घर से निकलते समय गाय को गुड़ और रोटी जरूर खिलाएं।

2.हनुमान मंदिर में कुछ दान का विचार जरूर करें हनुमान जी को लाल वस्त्र भेंट करें इससे आपको मनचाहा फल प्राप्त होता है।
3.हनुमान जी की प्रतिमा पर सिंदूूर और चमेली का तेल चढ़ाना चाहिए इससे धन आगमन का रास्ता खुलता है और आक्सिक धन की प्राप्ति होती है।

4.इस दिन हनुमान जी के यंत्र को स्थापित करने के बाद उसका पूजन करें इससे घर में नकारात्मक शक्तियां हावी नहीं होती हैं।
5.हनुमान चालिसा का पाठ करते समय सरसों के तेल का दीपक जलाकर पूजा करना हनुमान जी की कृपा पाने का एक अचूक उपाय है।

6.हनुमान जी को पूजा के दौरान गेंदे के फूल अर्पण करें, गेंदे के फूल हनुमान जी को बहुत प्रिय है।
7.संध्या समय हनुमान जी की प्रतिमा की 3 परीक्रमा बहुत ही लाभकारी मानी जाती है ज्योतिषशास्त्र में तीन से ज्यादा परिक्रम करना निषेध है।

8.पीपल के पेड़ के नीचे सरसों के तेल का दीपक जलाना बहुत ही फायदा देता है और मनचाही फल प्राप्त होता है।
9.लाल कपड़े में बांधकर हनुमान जी को दक्षिणा अर्पण करने से निश्चित तौर पर धन हानी से बचा जा सकता है।

10.इस दिन कुछ समय निकालकर हनुमान अष्टक का पाठ जरूर करना चाहिए इसका पाठ करने से हम हनुमान जी से जीवन के दोषों का अंत करने का आग्रह करते हैं।

Home / Dus Ka Dum / मंगलवार के दिन कर लें इन में से कोई एक उपाय, छप्पर फाड़कर बरसेगा धन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो