scriptकरवाचौथ पर नई-नवेली दुल्हन न करें भूलकर भी ये 10 गलतियां, नहीं तो चुकानी पड़ सकती है ये बड़ी कीमत | dont do these works during of karwa chauth vrat | Patrika News
दस का दम

करवाचौथ पर नई-नवेली दुल्हन न करें भूलकर भी ये 10 गलतियां, नहीं तो चुकानी पड़ सकती है ये बड़ी कीमत

इन बातों का जरूर रखें ध्यान

नई दिल्लीOct 11, 2019 / 04:33 pm

Prakash Chand Joshi

karwa chauth 2019

नई दिल्ली: नवरात्रों के शुरु होने के साथ ही त्यौहारों की शुरुआत हो गई थी। पहले नवरात्र, फिर दशहरा और अब करवाचौथ। इस साल करवाचौथ 17 अक्टूबर को पड़ रहा है। इस दिन सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी आयु के लिए निर्जाला व्रत रखती हैं। लेकिन हम आपको इस व्रत के बारे में कुछ ऐसी बातें बताने जा रहे हैं, जिन्हें भूलकर भी महिलाएं न करें।

karva3.png

– करवाचौथ शारदीय नवरात्रि के बाद मनाया जाता है, जिसमें महिलाएं चांद को देखर अपना व्रत खोलती हैं।

 – महिलाओं को इन दिन देर तक नहीं सोना चाहिए क्योंकि मान्यताओं के अनुसार हिंदू धर्म के इस व्रत की शुरुआत सूर्योदय के साथ ही हो जाती है।

 – इस दिन सास द्वारा दी गई सरगी को ही खाना चाहिए। इसके अलावा कोई बाहर की अन्य चीज नहीं खानी चाहिए। ऐसा करना शुभ नहीं माना जाता।

karva2.png

– करवाचौथ के व्रत के दिन कैंची, सूई, चाकू यानि धारदार वाली चीजों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।

 – इन दिन कोशिश करें कि सफेद और काले रंग के कपड़े का इस्तेमाल न करें। लाल रंग के कपड़े का ही इस्तेमाल करें क्योंकि काले और सफेद रंग के कपड़े को हिंदू धर्म में शुभ नहीं माना जाता।

 – इस दिन काले रंग के कपड़े का इस्तेमाल पूजा और मंदिर में किसी भी काम के लिए न करें।

karva1.png

– इस दिन भूलकर भी किसी सफेद चीज का दान न करें। जैसे दूध, पनीर, दही,घी आदि क्योंकि ऐसा करना अशुभ संकेत माना जाता है।

– इस दिन अगर घर में कोई सदस्य सो रहा है, तो महिलाएं उन्हें न उठाए। महिलाओं की जगह पर कोई अन्य व्यक्ति सोते हुए व्यक्ति को उठाए क्योंकि महिलाओं का ऐसा करना धर्माकि शास्त्रों में अशुभ माना जाता है।

– वैसे तो पति-पत्नी में नोक-झोक होती ही रहती है। लेकिन इस दिन भूलकर भी अपने पति से झगड़ा न करें।

– इस दिन जो महिलाएं व्रत रखती हैं। वो किसी का भी अपमान न करें और अपने मुंह से गलत शब्दों का प्रयोग न करें।

Home / Dus Ka Dum / करवाचौथ पर नई-नवेली दुल्हन न करें भूलकर भी ये 10 गलतियां, नहीं तो चुकानी पड़ सकती है ये बड़ी कीमत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो