scriptधन की देवी को खुश रखने के लिए झाड़ू को कभी न छोड़ें गीला, इन बातों का भी ध्यान रखना है जरूरी | follow these things related to the broom to please goddess Lakshmi | Patrika News
दस का दम

धन की देवी को खुश रखने के लिए झाड़ू को कभी न छोड़ें गीला, इन बातों का भी ध्यान रखना है जरूरी

शास्त्रों में झाड़ू से संबंधित इन महत्वपूर्ण बातों का है वर्णन
इस बात का ध्यान रखने से कई छोटी-मोटी परेशानियों से मिल सकती है मुक्ति

Feb 28, 2019 / 03:17 pm

Arijita Sen

झाड़ू लगाना

धन की देवी को खुश रखने के लिए झाड़ू को कभी न छोड़ें गीला, इन बातों का भी ध्यान रखना है जरूरी

नई दिल्ली। माता लक्ष्मी धन की देवी हैं। शास्त्रों में ऐसा कहा गया है कि झाड़ू में उनका वास है। ऐसे में जाहिर है कि घर में झाड़ू का पर्याप्त ध्यान रखने की आवश्यकता है क्योंकि जिस गृह में झाड़ू का अपमान होता है वहां धन की हानि होने से कोई नहीं रोक सकता है। वास्तु शास्त्र में झाड़ू से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण बातें बताई गई हैं जिनके बारे में जानकर आप भी अपने घर में सुख व समृद्धि ला सकते हैं।

1. सबसे ज्यादा ध्यान रखने वाली बात यह है कि झाड़ू को हमेशा साफ सफाई से रखें और इसे गीला न छोड़ें।

2. झाड़ू को कभी भी खड़ करके नहीं रखना चाहिए क्योंकि इससे घर में अशांति होने की संभावना बनी रहती है।

3. झाड़ू को हमेशा नजरों से दूर हटाकर रखना चाहिए।

4. आर्थिक परेशानी से बचना है तो सूर्य के ढलते ही घर में झाड़ू न लगाएं।

5. अगर कभी गलती से झाड़ू पर पैर पड़ जाए तो इससे क्षमा मांग लेनी चाहिए।

 

धन की देवी

6. परिवार का कोई सदस्य यदि किसी खास व शुभ काम से बाहर निकला है तो उसके जाने के बाद घर में झाड़ू न लगाएं।

7. अगर पुरानी झाड़ू को आप बाहर फेंक रहे हैं तो उसे बिखराकर न फेंके।

8. झाड़ू को जलाने की गलती कभी न करें।

9. झाड़ू अगर ज्यादा पुरानी हो गई है तो इसे घर में न ही रखें तो बेहतर है।

10. घर में लक्ष्मी जी की कृपा बनाए रखने के लिए घर के मुख्य दरवाजे के पीछे एक छोटी सी झाड़ू टांगकर रख दें।

Home / Dus Ka Dum / धन की देवी को खुश रखने के लिए झाड़ू को कभी न छोड़ें गीला, इन बातों का भी ध्यान रखना है जरूरी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो