scriptकहीं आप का तो नहीं है ये स्वास्थ्य बीमा… | 819 patients stranded 18 lakh | Patrika News
नई दिल्ली

कहीं आप का तो नहीं है ये स्वास्थ्य बीमा…

सरकार की ओर से शुरू की भामाशाह कई मरीजों के गले की फांस बन गई है। योजना में कागजी कार्रवाई के चलते मरीज व परिजनों की मुसीबत बनी हुई है। औपचारिकताएं पूरी नहीं होने पर दर्जनों लोगों का भुगतान अटक गया है। ऐसे में अब विभागों के चक्कर लगा रहे हैं।

नई दिल्लीMar 01, 2017 / 02:07 pm

dinesh rathore

सरकार ने आमजन को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देने के लिए भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना शुरू की थी। जिसमें जरूरतमंद मरीज के लिए 30 हजार से लेकर तीन लाख तक का मुफ्त इलाज करवाना प्रस्तावित है। जिले में इलाज के लिए 17 सरकारी व 19 गैर सरकारी अस्पताल पंजीकृत है। योजना के तहत अब तक 17 हजार 207 रोगियों को लाभांवित किया जा चुका है। कागजी औपचारिकताएं पूरी नहीं होने पर 8 19 मरीजों के क्लेम की राशि अटकी हुई है। 
Read:

अब किसानों को नहीं ठग पाएंगे डीलर, आधार कार्ड से इन्हें मिलेगी ये सुविधा

यह मिलती है सुविधाएं 

भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना में हदय रोग से ग्रसित मरीजों को बायपास सर्जरी, हार्ट वाल्व रिपेयर, एंजियोप्लास्टी, जन्मजात ह्दय विकार, कैंसर, ब्रेन सर्जरी, स्पाइनल सर्जरी, यूरोलॉजी में डायलिसिस, किडनी एवं ब्लेडर संबंधी रोगों, फेफड़ों की सर्जरी तथा प्लास्टिक सर्जरी जैसी गंभीर बीमारीयों में भी मरीजों को कैशलेस उपचार का लाभ मिला है। 
Read:

बीएलओ ने नहीं किया था ये काम, अब 35 से अधिक को मिल गया नोटिस 

लापरवाही बनी मुसीबत 

जानकारों की माने तो शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में लोग जल्दबाजी के चक्कर में भामाशाह कार्ड तो ले आते हैं।लेकिन आधार व खाद्य सुरक्षा कार्ड से लिंक नहीं होने के कारण फायदा मिलने में परेशानी होती है। 
Read:

आपने भी ले रखा है गैस कनेक्शन, तो जरूर पढ़ें ये खबर

फैक्ट फाइल 

कुल पंजीकृत 36

अस्पताल-

सरकारी अस्पताल – 10628

में लाभांवित

निजी अस्पताल 6579
में लाभांवित- 

कुल क्लेम बुक- 60447817

कुल क्लेम रिजेक्ट- 1895940

यह दस्तावेज जरूरी 

भामाशाह कार्ड, आधार कार्ड व खाद्य सुरक्षा में लाभांवित परिवार कार्ड 

कई बार लोग लापरवाही के चलते योजनाएं के तहत आवश्यक औपचारिकताएं पूरी नहीं करते है।इसके चलते क्लेम रिजेक्ट कर दिया जाता है। 
-डॉ. नरोत्तम जांगिड़, प्रभारी भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना

Home / New Delhi / कहीं आप का तो नहीं है ये स्वास्थ्य बीमा…

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो