कारोबार

अगस्त में 6 फीसदी गिरा एक्सपोर्ट, व्यापार घाटे में भी आई कमी

अगस्त में एक्सपोर्ट 6 फीसदी गिरकर रहा 26.13 अरब डॉलर रहा
गोल्ड इंपोर्ट में 62.49 फीसदी की गिरावट आई

नई दिल्लीSep 14, 2019 / 12:50 pm

Shivani Sharma

नई दिल्ली। भारत का एक्सपोर्ट अगस्त 2019 में पिछले साल अगस्त के मुकाबले 6.05 फीसदी गिरकर 26.13 अरब डॉलर पर आ गया। यह जानकारी शुक्रवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों से सामने आई। अगस्त में इंपोर्ट में भी 13.45 फीसदी की गिरावट आई और यह 39.58 अरब डॉलर पर आ गया। इसके चलते व्यापार घाटा कम होकर 13.45 अरब डॉलर रह गया। अगस्त 2018 में व्यापार घाटा 17.92 अरब डॉलर पर था।


इन सेक्टर्स का बढ़ा एक्सपोर्ट

आंकड़ों के मुताबिक, अगस्त में जिन सेक्टर्स में एक्सपोर्ट बढ़ा उनमें कच्चा लोहा, इलेक्ट्रॉनिक गुड्स, मसाले और मरीन प्रॉडक्ट शामिल हैं. वहीं जेम्स एंड ज्वैलरी, इंजीनियरिंग गुड्स, पेट्रोलियम प्रॉडक्ट्स के एक्सपोर्ट में गिरावट दर्ज की गई।


ये भी पढ़ें: चालू वित्त वर्ष में बढ़ेगा औषधि का निर्यात, 22 अरब डॉलर तक पहुंचेगा


गोल्ड इंपोर्ट में आई गिरावट

अगस्त 2019 के दौरान तेल का एक्सपोर्ट 8.9 फीसदी गिरकर 10.88 अरब डॉलर पर आ गया। गैर—तेल इंपोर्ट 15 फीसदी गिरकर 28.71 अरब डॉलर का रहा। अगस्त में गोल्ड इंपोर्ट 62.49 फीसदी गिरकर 1.36 अरब डॉलर का रहा।


देखिए अप्रैल-अगस्त का आंकडा़

अप्रैल-अगस्त 2019 के दौरान एक्सपोर्ट में 1.53 फीसदी की गिरावट रही और यह 133.54 अरब डॉलर दर्ज किया गया। वहीं इंपोर्ट में 5.68 फीसदी की कमी आई और यह 206.39 अरब डॉलर रहा।

Home / Business / अगस्त में 6 फीसदी गिरा एक्सपोर्ट, व्यापार घाटे में भी आई कमी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.