scriptजापान ने किया रुपए देने से इनकार, PM मोदी की बुलेट ट्रेन को लगा सबसे बड़ा झटका | Big shock to PM Modi, Japan stops funding of bullet train of india | Patrika News
कारोबार

जापान ने किया रुपए देने से इनकार, PM मोदी की बुलेट ट्रेन को लगा सबसे बड़ा झटका

जमीन अधिग्रहण के दौरान किसानों के विरोध के चलते जापान की सरकारी कंपनी जीका ने यह फैसला किया है।

नई दिल्लीSep 26, 2018 / 08:28 am

Manoj Kumar

Bullet Train

PM मोदी की बुलेट ट्रेन को सबसे बड़ा झटका, जापान का रुपए देने से इनकार

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना बुलेट ट्रेन को जापान ने अब तक का सबसे बड़ा झटका दिया है। इस प्रोजेक्ट को लोन मुहैया करने वाली जापानी कंपनी जापान इंटरनेशनल कोऑपरेशन एजेंसी (जीका) ने बुलेट ट्रेन को दी जाने वाली फंडिंग रोक दी है। फंडिंग रोकने के पीछे जीका ने कहा कि भारत को पहले किसानों की समस्या पर गौर करना चाहिए। जीका के इस कदम से बुलेट ट्रेन के 2022 तक दौड़ने पर सवाल खड़ा हो गया है। आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने खुद गुजरात के अहमदाबाद में बुलेट ट्रेन की आधारशिला रखी थी। बुलेट ट्रेन के लिए जापानी कंपनी ने अभी तक मात्र 125 करोड़ रुपए जारी किए हैं।
जीका ने इस कारण लिया बड़ा फैसला

बुलेट ट्रेन का निर्माण गुजरात के अहमदाबाद से महाराष्ट्र के मुंबई तक किया जाना है। इसके लिए दोनों राज्यों में जमीन अधिग्रहण का कार्य चल रहा है। लेकिन दोनों ही राज्यों के किसान जमीन अधिग्रहण का विरोध कर रहे हैं। बुलेट ट्रेन के लिए जमीन अधिग्रहण के विरोध में गुजरात के किसान हाईकोर्ट चले गए हैं। इसके अलावा गुजरात हाईकोर्ट में किसानों का प्रतिनिधित्व करने वाले वकील आनंद वर्द्धन याग्निक ने जापान के राजदूत केंजी हिरमात्सु और जीका के इंडिया ऑफिस प्रतिनिधि को भी पत्र लिखकर इस मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की थी। वर्द्धन के पत्र लिखने के पांच दिन बाद जीका ने बुलेट ट्रेन की फंडिग रोकने का फैसला लिया है।
केंद्र सरकार गठित कर चुकी है स्पेशल कमेटी

गुजरात और महाराष्ट्र के बीच 508 किलोमीटर लंबा बुलेट ट्रेन का ट्रैक बनाया जाना है। इस ट्रैक के निर्माण के लिए जापान की ओर से करीब 1 लाख करोड़ का लोन दिया जाना है। दोनों ही राज्यों में जमीन अधिग्रहण सरकार के लिए सिरदर्द बना हुआ है। इस विवाद को निपटाने के लिए केंद्र सरकार एक स्पेशल कमेटी का गठन कर चुकी है। लेकिन दोनों ही राज्यों के किसान अपनी जमीन देने को तैयार नहीं हो रहे हैं। आपको बता दें कि भारत में बुलेट ट्रेन निर्माण पर नजर रखने के लिए जापान ने सरकारी कंपनी जीका का गठन किया है। वहीं भारत में नंशनल हाई-स्पीड रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड (एनएचआरसीएल) बुलेट ट्रेन निर्माण का कार्य देख रही है।

Home / Business / जापान ने किया रुपए देने से इनकार, PM मोदी की बुलेट ट्रेन को लगा सबसे बड़ा झटका

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो