scriptपाकिस्तान की कंगाली: इमरान खान ने फैलाए हाथ तो चीन ने दिए 2.1 अरब डॉलर | CHina to give pak 2.1 bilion dollar by march 25th 2019 | Patrika News
कारोबार

पाकिस्तान की कंगाली: इमरान खान ने फैलाए हाथ तो चीन ने दिए 2.1 अरब डॉलर

नवंबर 2018 की बैठक में चीन ने शर्त के बाद पाकिस्तान को पैसे देने की जताई थी सहमति।
25 मार्च तक पाकिस्तान को 2.1 अरब डॉलर देगा चीन।
स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान को चीन से मिलेगी रकम।

नई दिल्लीMar 22, 2019 / 08:52 pm

Ashutosh Verma

Pak China

पाकिस्तान की कंगाली: इमरान खान ने फैलाए हाथ तो चीन ने दिए 2.1 अरब डॉलर

नई दिल्ली। पाकिस्तान के वित्त मंत्रालय ने घोषणा की है कि स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान (एसबीपी) चीन से 25 मार्च तक 2.1 अरब डॉलर का कर्ज प्राप्त करेगा। डॉन न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, मंत्रालय के प्रवक्ता खकान नजीब खान ने गुरुवार को कहा कि चीन सरकार द्वारा पाकिस्तान को मुहैया कराए जाने वाली कर्ज की सभी प्रक्रियागत औपचारिकताओं को पूरा कर लिया है और इस राशि को सोमवार 25 मार्च को एसबीपी के खाते में जमा कर दिया जाएगा।


नवंबर 2018 की बैठक में चीन किया था पैसे देने की बात

प्रवक्ता ने कहा कि इस कर्ज सुविधा से विदेशी मुद्रा भंडार मजबूत होगा और भुगतान स्थिरता सुनिश्चित होगी। बीजिंग में चीन के प्रधानमंत्री ली केकियांग व पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के बीच नवंबर 2018 में हुई बैठक के बाद चीन ने कहा था कि वह इस्लामाबाद को उसके वर्तमान वित्तीय संकटों को दूर करने में मदद करने की पेशकश करने के लिए तैयार है और सहायता की शर्तों पर अभी भी चर्चा की जा रही है।


ट्रंप प्रशासन ने कहा – आतंकवाद पर पाक का बचाव न करे चीन

अमरीका में ट्रंप प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा है कि पाकिस्तान का बचाव नहीं करना और इस्लामाबाद से आतंकवादियों पर कार्रवाई के लिए कहना चीन की जिम्मेदारी है। उन्होंने जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर को वैश्विक आतंकी घोषित करने के प्रयास में चीन द्वारा अवरोध पैदा करने पर भी चिंता जताई। अमरीकी अधिकारी ने कहा, “हमारा मानना है कि चीन की यह जिम्मेदारी है कि वह पाकिस्तान का बचाव नहीं करे और साथ ही आतंकी संगठनों पर कार्रवाई करने के लिए पाकिस्तान का आह्वान करने में अंतरराष्ट्रीय समुदाय के साथ खड़ा हो। पुलवामा आतंकी हमले के बाद मसूद अजहर को वैश्विक आतंकी घोषित करने का प्रयास किया गया था, लेकिन चीन ने इससे जुड़े प्रस्ताव पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में ‘तकनीकी रोक लगा दी थी।

Read the Latest Business News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले Business News in Hindi की ताज़ा खबरें हिंदी में पत्रिका पर।

Home / Business / पाकिस्तान की कंगाली: इमरान खान ने फैलाए हाथ तो चीन ने दिए 2.1 अरब डॉलर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो