scriptक्या कोरोना के संकट से उबरने लगा है देश, क्या कहते हैं आंकड़े ? | covid-19 data shows that indian economy is getting better | Patrika News
कारोबार

क्या कोरोना के संकट से उबरने लगा है देश, क्या कहते हैं आंकड़े ?

पटरी पर लौट रही है भारतीय अर्थव्यवस्था ( Indian Economy )
पेट्रोल-डीजल की मांग से लेकर GST Collection में हुआ इजाफा

Jul 27, 2020 / 04:36 pm

Pragati Bajpai

Indian Economy

Indian Economy

नई दिल्ली: कोरोनावायरस ( coronavirus ) की वजह से देश की अर्थव्यवस्था ( Indian Economy ) की हालत एकदम चरमरा गई है । अगर ये कहा जाए तो गलत नहीं होगा लेकिन अब जबकि देश जून महीने से अनलॉक के दौर में प्रवेश कर चुका है ( हालांकि देश के कोरोना संक्रमण के मालों में किसी तरह की कमी नहीं आई है ) हर कोई इस बदलते दौर में सवाल कर रहा है कि क्या भारत फिर से 6-7 फीसदी की ग्रोथ रेट ( Growth rate ) हासिल कर पाएगा। क्या भारत की अर्थव्यवस्था एक बार फिर कब अपनी पटरी पर पुरानी गति से दौड़ना शुरू करेगी । खैर इन सवालों का जवाब देना अभी जल्द बाजी होगी लेकिन आपको बता दें कि देश के अर्थव्यवस्था की गाड़ी फिर धीरे-धीरे सरकने लगी है। इस बात की गवाही आंकड़े भी दे रहे हैं।

Home / Business / क्या कोरोना के संकट से उबरने लगा है देश, क्या कहते हैं आंकड़े ?

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो