scriptभारतीय बास्केट के कच्चे तेल की कीमत 47.24 डॉलर प्रति बैरल | Crude oil of Indian basket touches 47.24 dollars per barrel | Patrika News
अर्थव्‍यवस्‍था

भारतीय बास्केट के कच्चे तेल की कीमत 47.24 डॉलर प्रति बैरल

रुपये के संदर्भ में भी भारतीय बास्केट के कच्चे तेल की कीमत सोमवार को बढ़कर 3,184.55 रुपये प्रति बैरल हो गई

Jun 21, 2016 / 11:48 pm

जमील खान

Gold Crude Oil

Gold Crude Oil

नई दिल्ली। केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय के अंतर्गत पेट्रोलियम नियोजन एवं विश्लेषण प्रकोष्ठ (पीपीएसी) द्वारा मंगलवार को जारी भारतीय बास्केट के कच्चे तेल की अंतर्राष्ट्रीय कीमत सोमवार 20 जून, 2016 को 47.24 डॉलर प्रति बैरल दर्ज की गई, जो शुक्रवार 17 जून को 45.17 डॉलर प्रति बैरल थी।

रुपये के संदर्भ में भी भारतीय बास्केट के कच्चे तेल की कीमत सोमवार को बढ़कर 3,184.55 रुपये प्रति बैरल हो गई, जो शुक्रवार को 3,033.72 रुपये प्रति बैरल थी। सोमवार को रुपया डॉलर के मुकाबले कमजोर होकर 67.41 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ, जो शुक्रवार को 67.17 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।

Home / Business / Economy / भारतीय बास्केट के कच्चे तेल की कीमत 47.24 डॉलर प्रति बैरल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो