scriptजीएसटी पर विफलता से निवेश प्रभावित होगा : मूडीज | Failure on GST will affect investment : Moody's | Patrika News
अर्थव्‍यवस्‍था

जीएसटी पर विफलता से निवेश प्रभावित होगा : मूडीज

मूडीज के उपाध्यक्ष विकास हलन ने एक रपट में कहा, संसद के ऊपरी सदन में
विधेयकों के पारित होने की संभावना काफी क्षीण है, जहां सत्ता पक्ष अल्पमत
में है

Nov 26, 2015 / 10:54 am

जमील खान

Moody's

Moody’s

नई दिल्ली। मूडीज इनवेस्टर्स सर्विस ने बुधवार को अपनी एक रपट में कहा कि यदि संसद में वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) और भूमि विधेयक को पारित करने में सफलता नहीं मिलती है, तो इससे निवेश प्रभावित हो सकता है।

मूडीज के उपाध्यक्ष विकास हलन ने एक रपट में कहा, संसद के ऊपरी सदन में विधेयकों के पारित होने की संभावना काफी क्षीण है, जहां सत्ता पक्ष अल्पमत में है। इन सुधारों को लागू करने में असफल रहने से सुस्त वैश्विक विकास के इस दौर में निवेश प्रभावित हो सकता है।

उन्होंने कहा, सत्ता पक्ष यदि दिल्ली और बिहार की तरह विधानसभा चुनाव में हारती रही तो ऊपरी सदन में उसे बहुमत हासिल नहीं हो सकता है। विपक्ष विधेयकों को पारित होने देगी, इसकी संभावना कम है।

जीएसटी के लिए संविधान संशोधन विधेयक लोकसभा में पारित हो चुका है और राज्यसभा में लंबित है। मूडीज ने कहा कि सुस्त वैश्विक विकास दर और अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा दर बढ़ाने की संभावना का भी भारतीय कंपनियों पर बुरा असर होगा।

हलन ने कहा, कंपनियों पर डॉलर के मुकाबले रुपए के अवमूल्यन और कमोडिटी मूल्य में आई कमी का असर हो सकता है। इनके कारण देश का निर्यात प्रभावित हुआ है।

Home / Business / Economy / जीएसटी पर विफलता से निवेश प्रभावित होगा : मूडीज

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो