scriptविदेशी मुद्रा भंडार में लगातार चौथे सप्ताह भी देखी गई गिरावट | Foreign exchange reserves fall for fourth consecutive week | Patrika News
कारोबार

विदेशी मुद्रा भंडार में लगातार चौथे सप्ताह भी देखी गई गिरावट

विदेशी मुद्रा भंडार में लगातार चौथे सप्ताह गिरावट दर्ज की गई है।

नई दिल्लीJul 14, 2018 / 08:27 am

Manoj Kumar

forex reserve

नई दिल्ली। स्वर्ण भंडार में बड़ी गिरावट के कारण देश का विदेशी मुद्रा भंडार 06 जुलाई को समाप्त सप्ताह में 24.82 करोड़ डॉलर घटकर 405.81 अरब डॉलर रह गया, जो 28 सप्ताह का निचला स्तर है। विदेशी मुद्रा भंडार में लगातार चौथे सप्ताह गिरावट दर्ज की गई है। इससे पहले 29 जून को समाप्त सप्ताह में यह 1.76 अरब डॉलर घटकर 406.06 अरब डॉलर रहा था। वहीं, इसका 405 अरब डॉलर से कम का स्तर 22 दिसंबर 2017 को समाप्त सप्ताह में दर्ज किया गया था, जब यह 404.92 अरब डॉलर रहा था।

Home / Business / विदेशी मुद्रा भंडार में लगातार चौथे सप्ताह भी देखी गई गिरावट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो