scriptगैस कंपनी Indane की बड़ी लापरवाही, 67 लाख लोगों का आधार डेटा हुआ लीक | gas company Indane leaked aadhar data of 67 lakh users | Patrika News
कारोबार

गैस कंपनी Indane की बड़ी लापरवाही, 67 लाख लोगों का आधार डेटा हुआ लीक

– फ्रेंच रिसर्चर ने अपनी स्टडी में बड़ा खुलासा किया है।
– भारत की जानी-मानी घरेलू गैस वितरण कंपनी इंडेन में जमा लाखों लोगों के आधार नंबर की डिटेल्स लीक हो गई हैं।

नई दिल्लीFeb 19, 2019 / 12:53 pm

Dimple Alawadhi

aadhar card

गैस कंपनी Indane की बड़ा लापरवाही, 67 लाख लोगों का आधार डेटा हुआ लीक

नई दिल्ली। आधार के दुरुपयोग को लेकर कई लोग चिंतित रहते हैं। ऐसे में डेटा लीक होना सभी की सुरक्षा पर एक प्रश्न चिह्न लगा देता है। एक फ्रेंच रिसर्चर ने अपनी स्टडी में बड़ा खुलासा किया है। आपको ये जानकर हैरानी होगी कि भारत की जानी-मानी घरेलू गैस वितरण कंपनी इंडेन में जमा लाखों लोगों के आधार नंबर की डिटेल्स लीक हो गई हैं। ये निश्चित रूप से कंपनी की बड़ी लापरवाही है। ये निजता उल्लंघन का बेहद अहम मामला है।

यह भी पढ़ें

फेसबुक ने किया इस नियम का उल्लंघन, सांसदों ने लगाए गंभीर आरोप


इस शख्स ने ट्विटर पर किया ये खुलासा

 

 

https://twitter.com/hashtag/DataLeak?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

 

आपको बता दें कि इंडियन ऑइल कॉर्पोरेशन के मालिकाना हक वाली कंपनी पर डीलर्स और डिस्ट्रिब्यूटर्स की ओर से दिए गए आधार नंबरों को लीक करने का आरोप है। इलियट एल्डरसन ने ट्विटर पर लिखा कि, ‘लोकल डीलर्स के पोर्टल्स पर ऑथेंटिकेशन की कमी के चलते इंडेन ग्राहकों के आधार नंबर पर दर्ज नाम, पते और अन्य जानकारियों को लीक कर रहा है।’

यह भी पढ़ें

CREDAI ने किया बड़ा ऐलान, पुलवामा अटैक में शहीद जवानों के परिवार को मुफ्त में देगा 2BHK घर


67 लाख डीलर्स का लीक हुआ आधार डेटा

ऑनलाइन हैंडल पर इलियट एल्डरसन नाम से मौजूद बाप्टिस्ट रॉबर्ट ने पहले भी आधार लीक के मामलों को उजागर किया है। उन्होंने सोमवार रात को एक ब्लॉग पोस्ट के जरिए कहा कि 67 लाख डीलर्स और डिस्ट्रिब्यूटर्स का आधार डेटा लीक हुआ है। इसके साथ ही कस्टम बिल्ट स्क्रिप्ट के जरिए एल्डरसन ने 11,000 डीलर्स के पास मौजूद 67 लाख कस्टमर्स के आधार डेटा को हासिल कर लिया। हालांकि इंडेन ने बाद में उसके आईपी एड्रेस को ब्लॉक कर दिया है।


Read the Latest Business News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले Business News in Hindi की ताज़ा खबरें हिंदी में पत्रिका पर।

Home / Business / गैस कंपनी Indane की बड़ी लापरवाही, 67 लाख लोगों का आधार डेटा हुआ लीक

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो