scriptदूसरे आर्थिक पैकेज से बेरोजगार भारत को राहत की उम्मीद, इसी हफ्ते हो सकता है ऐलान | govt can give salary to people who lost job due to corona lockdown | Patrika News
कारोबार

दूसरे आर्थिक पैकेज से बेरोजगार भारत को राहत की उम्मीद, इसी हफ्ते हो सकता है ऐलान

लॉकडाउन में ( corona lockdown ) हुए बेरोजगार हुए इन्फॉर्मल सेक्टर के कामगारों को किस तरह से सैलेरी दी जाएगी उसका तरीका अभी निश्चित नहीं है। लेकिन इतना तय है कि आने वाले आर्थिक पैकेज में इन लोगों के लिए सरकार कुछ इंतजाम जरूर करेगी ।

नई दिल्लीMar 31, 2020 / 12:45 am

Pragati Bajpai

economic relief package

economic relief package

नई दिल्ली: कोरोना की वजह से अर्थव्यवस्था की हालत खराब है ये तो हम सभी को पता है। इनफॉर्मल सेक्टर को इसमें सबसे ज्यादा नुकसान होने की बात कही जा कही है क्योंकि इस सेक्टर में कई हजार लोगों की नौकरी तक चली गई है। अब खबर मिल रही है कि सरकार इस सेक्टर के कामगारों को राहत देने के लिए सरकार इन लोगों को अपनी जेब से सैलेरी दे सकती है।

कॉमन मैन के बाद कार्पोरेट इंडिया की बारी, मोदी सरकार जल्द कर सकती है बेलआउट पैकज का ऐलान

दरअसल हमने आपको पहले भी बताया है कि गरीब और मिडिल क्लास के बाद अब सरकार बिजनेस हाउसेज को दिये जाने वाले बेलआउट पैकेज पर काम कर रही है। इन लोगों को डायरेक्ट मिलने वाली सैलेरी उसी पैकेज का हिस्सा हो सकती है। PMO और नीति आयोग इस बारे में लगातार मीटिंग कर रहे हैं।

इन विकल्पों का लिया जा सकता है सहारा-

सूत्रों के मुताबिक लॉकडाउन में ( corona lockdown ) हुए बेरोजगार हुए इन्फॉर्मल सेक्टर के कामगारों को किस तरह से सैलेरी दी जाएगी उसका तरीका अभी निश्चित नहीं है। सरकार फिलहाल 3 विकल्पो पर विचार कर रही है।

आर्थिक मंदी के बीच टैक्सपेयर्स को राहत, किस्तों में इनकम टैक्स चुकाने का होगा ऑप्शन

कोरोना वायरस के असर को कम करने के लिए सरकार ने लॉकडाउन घोषित किया है। इसके प्रभाव गरीब तबके पर कम पड़े इसके लिए सरकार आर्थिक पैकेज और इंकम टैक्स जैसी कई राहते दे चुकी हैं। अब इंडस्ट्री और बिजनेस मैन्स को इस समस्या से उबारने और दोबारा खड़ा करने के लिए सरकार बेलआउट पैकेज पर काम कर रही है । कहा जा रहा है कि इसी हफ्ते पैकेज की घोषणा हो सकती है।

Home / Business / दूसरे आर्थिक पैकेज से बेरोजगार भारत को राहत की उम्मीद, इसी हफ्ते हो सकता है ऐलान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो